बुद्धादर्शन न्यूज, नई दिल्ली
मेडिकल स्क्रीनिंग ठीक से न होने की वजह से इस साल चार धाम यात्रा करने वाले 112 श्रद्धालुओं की मौत हो गई। इनमें से अधिकांश श्रद्धालुओं की मौत हार्ट अटैक की वजह से हुई है। अधिकारियों ने संभावना जताई है कि ठीक से हैल्थ स्क्रीनिंग न करने की वजह से मरने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में वृद्धि हुई हो। हालांकि इस साल चार धाम यात्रा करने वाले श्रद्धालुओं की संख्या रिकार्ड स्तर 20 लाख तक पहुंच गई। इस साल चार धाम यात्रा रविवार को समाप्त हो गई।
स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त आंकड़ों के मुताबिक मरने वाले श्रद्धालुओं में सर्वाधिक 14 श्रद्धालु महाराष्ट्र के, 10 कर्नाटक के, 9 मध्यप्रदेश के, 6 गुजरात के और 5 आंध्र प्रदेश के थें। इनमें सबसे उम्रदराज 81 साल की महिला मीरा बाई महाराष्ट्र की थी। पिछले साल 32 श्रद्धालुओं की मौत हुई थी और 14.12 लाख श्रद्धालुओं ने यात्रा की थी।
एक अधिकारी का कहना है कि हम श्रद्धालुओं को हैल्थ सर्टिफिकेट के साथ आने की सलाह देते हैं, बावजूद इसके सर्टिफिकेट की सच्चाई पर सवाल खड़ा होता है।