Buddhadarshan News, Lucknow
इस बार सर्दियों में कोहरे की वजह से ट्रेनें लेट नहीं होंगी।
पूर्वोत्तर रेलवे ने इस बार कोहरे में भी तेज गति से ट्रेनों को चलाने के लिए नई तकनीकी का उपयोग करने जा रहा है।
रेलवे 857 ट्रेनों में फॉग डिवाइस लगाएगा।
ये डिवाइस जीपीएस की मदद से काम करेंगे।
इससे घने कोहरे में भी ट्रेनों की गति में कमी नहीं आएगी।
विशेषज्ञों का कहना है कि ट्रेनों के इंजन में फॉग डिवाइस लग जाने से कोहरे में भी 75 किमी की रफ्तार से ट्रेन दौड़ेगी।
मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह का कहना है कि पूर्वोत्तर रेलवे में 857 ट्रेनों में फॉग सेफ डिवाइस की व्यवस्था की गई है। इसमें लखनऊ मंडल में 315, इज्जतनगर मंडल में 193 और वाराणसी मंडल में 349 डिवाइस ट्रेनों में लगाई जाएंगी।
Pls read www.buddhadarshan.com How to reach Baba Vishwanath Temple, Varanasi