बुद्धादर्शन न्यूज, नई दिल्ली
भारत सरकार जल्द ही देश के ग्रामीण क्षेत्रों में पढ़ने वाले 70 लाख स्कूली बच्चों को सोलर लैम्प वितरित करेगी। ये लैंम्प मुंबई आईआईटी के विशेषज्ञ विकसित कर रहे हैं। इस बाबत भारत सरकार के ऊर्जा विभाग के अंतर्गत आने वाली संस्था ईईएसएल ईनर्जी एफिसिएंसी सर्विसेज लिमिटेड (ईईएसएल) और मुंबई आईअाईटी के बीच अनुबंध करार हुआ है। The objective of this program is to provide clean light for study purpose to every child in the country in the fastest and most costeffective manner.
सोलर लैम्प की कीमत 600 रुपए निर्धारित की जाएगी, लेकिन बच्चों को यह लैम्प केवल 100 रुपए में उपलब्ध कराई जाएगी। शेष 500 रुपए का भुगतान भारत सरकार करेगी। योजना की शुरूआत देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश, बिहार, राजस्थान और महाराष्ट्र से की जाएगी।
हालांकि पिछले साल तत्कालीन ऊर्जा मंत्री पीयूष गोयल ने सोलर ऊर्जा लैम्प के लिए मुंबई आईआईटी को 1800 करोड़ रुपए की सहायता राशि देने और इसके तहत 10 करोड़ स्कूली बच्चों को सोलर लैम्प उपलब्ध कराने की घोषणा की थी। इस योजना का मुख्य लक्ष्य देश के प्रत्येक बच्चे को पढ़ने के लिए सोलर लैम्प उपलब्ध कराना है।