View Maha Kumbh from helicopter
Buddhadarshan news, Prayagraj/Lucknow
यदि आप हेलीकाप्टर से महाकुम्भ Mahakumbh का दर्शन करना चाहते हैं तो अब यह सुविधा आपके लिए उपलब्ध है। आप महज 1296 रुपए में हेलीकाप्टर से महाकुम्भ का विहंग दृश्य देख सकते हैं।
उत्तर प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने कहा कि महाकुम्भ-2025 में हेलीकाप्टर जॉयराइड के लिए पूर्व निर्धारित 3000 रूपये प्रति व्यक्ति किराये के स्थान पर अब जॉयराइड करने वालों को 1296 रूपये प्रति व्यक्ति किराया देना होगा। उन्होंने बताया कि यह जॉयराइड 07 से 08 मिनट तक की होगी और 13 जनवरी से डिजिटली इसका शुभारम्भ किया जायेगा। पर्यटक एवं श्रद्धालु 07 से 08 मिनट में आसमान की ऊंचाई से महाकुम्भ क्षेत्र का विहंगम दृश्य देख सकेंगे।
पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री ने कहा कि हेलीकाप्टर जॉयराइड के लिए ऑनलाइन बुकिंग www.upstdc.co.in के माध्यम से की जा सकती है। हेलीकाप्टर जॉयराइड के लिए भारत सरकार के उपक्रम पवनहंस द्वारा यह सुविधा उपलब्ध कराई जायेगी। उन्होंने बताया कि मौसम साफ रहने पर पर्यटकों एवं श्रद्धालुओं की उपलब्धता को देखते हुए हेलीकाप्टर लगातार पर्यटकों को आसमान से प्रयागराज Prayagraj का विलक्षण दृश्य दिखायेगा।
Pls read How to reach Prayagraj, by bus, train, taxi or flight