Buddhadarshan News, Varanasi
भारत में निर्मित पहली सेमी हाई स्पीड ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस (टी-18) ने शनिवार को ट्रॉयल के दौरान महज आठ घंटे 42 मिनट में नई दिल्ली से बाबा विश्वनाथ की नगरी वाराणसी की यात्रा पूरी कर ली। देश की राजधानी नई दिल्ली से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी को यह ट्रेन जोड़ेगी। माना जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जल्द ही इस ट्रेन का उद्धाटन कर सकते हैं। शनिवार सुबह बजे यह ट्रेन नई दिल्ली से रवाना हुई और महज 4 घंटे में कानपुर पहुंच गई।
Kumbh: देश के हर हिस्से दिल्ली, मुंबई, चेन्नई से प्रयागराज आती हैं ट्रेन
प्रयागराज से वाराणसी के बीच तीन स्थानों पर तकनीकी खामियां दूर करनी होगी। प्रयागराज से वाराणसी के बीच लगभग 125 km की दूरी तय करने में ट्रेन को काफी समय लग गया। ब्लॉक हट बी से व्यासनगर आने में एक डिग्री का कर्व होने की वजह से ट्रेन की गति 50 km प्रति घंटे कर दी गई। जबकि व्यासनगर के यार्ड मोड़ पर ट्रेन की गति 70 km/h और मालवीय ब्रिज से 30 km/h की स्पीड से ट्रेन गुजरी। यह ब्रिज 100 साल पुराना है। इसके अलावा वंदे भारत ट्रेन चुनार के पास 15 मिनट रोकी गई। वाराणसी में गौरी डेयरी फार्म के सीईओ एवं पत्रकार राहुल सिंह कहते हैं कि भगवान बुद्ध की उपदेश स्थली सारनाथ और बाबा विश्वनाथ की नगरी वाराणसी पूरी दुनिया में प्रसिद्ध है। यहां पर रोजाना हजारों की संख्या में विदेशी पर्यटक आते हैं। इस ट्रेन के शुरू होने से न केवल पर्यटकों को वाराणसी आना आसान होगा, बल्कि यह ट्रेन न्यू इंडिया के सपने को भी साकार करेगी।
How to reach Sarnath, Bus, Train or flight. कैसे जाएं सारनाथ,
ट्रेन में विश्वस्तरीय सुविधाएं:
वंदे भारत एक्सप्रेस (टी-18) के सभी डिब्बों में विश्वस्तरीय सुविधाएं उपलब्ध होंगी। ट्रेन के सभी कोच मेट्रो ट्रेन की तर्ज पर आपस में सील हैं, ऐसी स्थिति में ट्रेन में बाहरी हवा प्रवेश नहीं कर सकती है, ताकि एसी कूलिंग सिस्टम ठीक से काम करे। इसमें 180 डिग्री रिवाल्विंग चेयर की व्यवस्था है। इसमें एयरोप्लेन की तर्ज पर ट्रेन में लगी ऑटोमैटिक एलईडी लाइटें दिन और रात की रोशनी के अनुसार कम-ज्यादा रोशनी देंगी।
बुद्ध के विचारों में छुपा है नक्सलवाद, आतंकवाद, जातिवाद जैसी समस्या का हल: अनुप्रिया पटेल
नई दिल्ली से वाराणसी जाने वाली सुपरफास्ट ट्रेन:
नई दिल्ली से धार्मिक नगरी वाराणसी जाने के लिए कई सुपर फास्ट ट्रेन हैं। वाराणसी होकर राजधानी एक्सप्रेस, गरीब रथ, श्रमजीवी जैसी कई अच्छी ट्रेन गुजरती हैं। इनके अलावा काशी विश्वनाथ और शिवगंगा सुपरफास्ट ट्रेन विशेष तौर से नई दिल्ली से वाराणसी के बीच चलती हैं। इस सूची में अब वंदे भारत एक्सप्रेस जैसी सेमी हाईस्पीड ट्रेन का भी नाम जुड़ जाएगा।