Buddhadarshan News, Varanasi
गुजरात में नमदा जिले में सरदार सरोवर बांध के पास केवड़िया गांव में देश के लौह पुरुष सरदार बल्लभभाई पटेल की 182 मीटर ऊंची प्रतिमा स्टेच्यू ऑफ यूनिटी’ को देखने रोजाना 11.50 हजार लोग आ रहे हैं। अर्थात अब तक पौने दो लाख देशी- विदेशी पर्यटक लौह पुरुष की प्रतिमा का देख चुके हैं। अधिकारियों के मुताबिक केवल शनिवार और रविवार को ही प्रतिमा को 50 हजार से अधिक लोगों ने देखने का आनंद उठाया।
अब पूर्वांचल की सब्जी जाएगी विदेश, वाराणसी में मल्टी मॉडल टर्मिनल जनता को समर्पित
सरदार सरोवर नर्मदा निगम लिमिटेड (एसएसएनएनएल) के सुप्रीटेंडिंग इंजीनियर आरजी कानूनगो के मुताबिक प्रतिमा को जनता के लिए खोले जाने के दिन एक नवंबर से ही रविवार तक करीब 1.28 लाख पर्यटक आ चुके हैं। यहां शनिवार को 27 हजार से अधिक पर्यटक और रविवार को 24 हजार से अधिक पर्यटक आए। बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले 31 अक्टूबर को दुनिया की सबसे ऊंची इस प्रतिमा का अनावरण किया था।
दिव्यांगों के हक के लिए चुनाव में उतरे मूक-बधिर सुदीप शुक्ला, अपना दल (एस) ने दिया टिकट
पर्यटकों की संख्या हर दिन बढ़ती ही जा रही है। सरकार यहां किसी भी तादाद में पर्यटकों का स्वागत करने में सक्षम है। गुजरात के इस नए पर्यटन स्थल पर देश-विदेश से लोग आ रहे हैं। गुजरात को पर्यटन में इस साल 17 फीसद सालाना विकास दर हासिल हुई है। स्टेच्यू ऑफ यूनिटी से अब राज्य सरकार का पर्यटन से आने वाला राजस्व और बढ़ेगा।
लंबी लाइन से निजात, शुरू हुई जनरल टिकट की ऑनलाइन बुकिंग
यहां पर्यटकों को ठहराने की व्यवस्था है। विशालतम प्रतिमा के अंदर 135 मीटर की ऊंचाई पर एक साथ 200 लोगों की क्षमता वाली दर्शकदीर्घा बनाई गई है। इस दर्शकदीर्घा से आस-पास के मनोरम और सुंदर मनोरम दृश्यों को देखा जा सकता है। हर दिन पांच हजार लोगों को ले जाने वाली दो विशाल लिफ्ट भी मौजूद हैं।
किसान भाईयों, आपके लोहे से बनी दुनिया की सबसे ऊंची मूर्ति ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’
प्रतिमा की खासियत:
प्रतिमा की कुल ऊंचाई: 182 मीटर,
केवल प्रतिमा की ऊंचाई: 157 मीटर
आधार की ऊंचाई- 25 मीटर
निर्माण अवधि: 13 महीने डिजायनिंग में और 33 महीने निर्माण में
निर्माण सामग्री: 2.1 लाख घन मीटर कंक्रीट, 6500 टन स्टील (एफिल टॉवर में 7300 टन लोहा का इस्तेमाल), प्रतिमा को सहारा देने में इस्तेमाल स्टील: 18500 टन, 1700 टन तांबे का इस्तेमाल
दर्शक दीर्घा: 135 मीटर की ऊंचाई पर 200 लोग खड़े हो सकते हैं
250 इंजीनियर और 3400 मजदूरों ने की मेहनत
लागत: 2979 करोड़ रुपए
मजबूती: 180 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से चलने वाले तूफान को झेल सकती है प्रतिमा , 6.5 तीव्रता का भूकंप का कोई असर नहीं होगा।
बाढ़ से सुरक्षा: प्रतिमा 25 मीटर ऊंचे आधार पर है। इसे 100 सालों में आई बाढ़ के मद्देनजर बनाया गया है।
‘स्टेच्यू ऑफ यूनिटी’ को देखते ही खो देंगे सुधबुध, एकता ट्रेन पहुंची गुजरात
दुनिया भर में निर्मित प्रतिमा की ऊंचाई:
निर्माणाधीन छत्रपति शिवाजी महाराज मेमोरियल की ऊंचाई: 212 मीटर
स्टैच्यू ऑफ यूनिटी: 182 मीटर
स्प्रिंग टेंपल बुद्धा: 153 मीटर
स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी: 93 मीटर