पीएम ने रांची तो केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने काशी में किया ‘आयुष्मान भारत’ का शुभारम्भ
Buddhadarshan News, Varanasi
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने झारखंड की राजधानी रांची से दुनिया की सबसे बड़ी स्वास्थ्य योजना ‘आयुष्मान भारत’ की शुरूआत की। इस दौरान प्रधानमंत्री ने कहा कि आयुष्मान भारत मिशन के जरिए समाज की आखिरी पंक्ति में खड़े व्यक्ति को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मिलेगी। उधर, प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र काशी से केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल ने ‘आयुष्मान भारत’ योजना का शुभारम्भ किया।
आयुष्मान भारत योजना का शुभारम्भ करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि व्यक्ति चाहे किसी भी जाति, धर्म से हो, किसी से कोई भेदभाव नहीं होगा। देश के सभी जरूरतमंदों को आयुष्मान भारत का लाभ मिलेगा और यही ‘सबका साथ, सबका विकास’ है। प्रधानमंत्री ने कहा कि देश के 50 करोड़ से ज्यादा लोगों को 5 लाख रुपए तक का स्वास्थ्य बीमा देने वाली यह दुनिया की सबसे बड़ी योजना है। यह संख्या पूरे यूरोपीय संघ की कुल आबादी के बराबर है। उन्होंने यह भी कहा कि यदि अमेरिका , कनाडा और मैक्सिको इन तीनों देशों की आबादी को भी जोड़ दें तो उनकी कुल संख्या इस योजना के लाभार्थियों की संख्या के बराबर होगी।
मिर्जापुर स्थित बीएचयू साउथ कैम्पस में 24 घंटे इलाज शुरू,अनुप्रिया पटेल ने किया उद्घाटन
योजना की खासियत:
योजना से जुड़ा व्यक्ति किसी भी राज्य में इसका लाभ प्राप्त कर सकता है। अब तक देशभर के 13000 से अधिक अस्पताल इससे जुड़ चुके हैं। इसके तहत सरकारी व निजी अस्पतालों में भी मरीजों का इलाज किया जाएगा।
1300 से अधिक बीमारियों का होगा इलाज:
इस योजना के तहत कैंसर, दिल की बीमारी, किडनी, लीवर की बीमारी, शुगर सहित 1300 से अधिक बीमारियों का इलाज किया जाएगा। इसके तहत मरीज को अस्पताल में भर्ती होने के अलावा आवश्यक जांच, दवाई, भर्ती से पहले का खर्च और इलाज पूरा होने तक का खर्च भी शामिल है।
प्रवासी भारतीय दिवस: भगवान बुद्ध की तपस्थली पर रात्रि विश्राम करेंगे एनआरआई
आयुष्मान भारत योजना से दो महापुरुषों का नाता जुड़ा है। अप्रैल में बाबा साहब अम्बेडकर के जन्मदिन पर इसका पहला चरण शुरू किया गया और अब इसी कड़ी में प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना, दीन दयाल उपाध्याय जी के जन्मदिवस से दो दिन पहले शुरू की गई है।
14555 पर फोन कर लें जानकारी:
कोई भी व्यक्ति 14555 नंबर पर फोन करके या फिर अपने नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर पर भी योजना के बारे में जानकारी ले सकते हैं।
दवा के अभाव में गरीब की नहीं जाएगी जान:
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल ने काशी में इस योजना का शुभारम्भ करते हुए कहा कि अब इलाज के लिए आम जनता को अपना घर, जमीन बेचने की जरूरत नहीं पड़ेगी। उन्होंने कहा कि पात्रों को योजना का लाभ मिले, इसके लिए चिकित्सकों की टीम बनाकर मॉनिटरिंग की जाएगी और गड़बड़ी मिलने पर संबंधित चिकित्सक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
केंद्रीय मंत्री पटेल ने कहा कि आयुष्मान भारत योजना वर्ष 2022 के न्यू इंडिया की परिकल्पना का आधार होगा। इस मौके पर उत्तर प्रदेश के विधि न्याय, सूचना, खेल एवं युवा कल्याण राज्यमंत्री नीलकण्ठ तिवारी ने कहा कि सरकार की पूरी कोशिश है कि सरकारी योजनाओं का लाभ गरीबों तक पहुंचे।