‘Nara’ province of Japan and ‘Bodhgaya’ of Bihar will be added as sister states.
Buddhadarshan News, New Delhi
जापान के ‘नारा’ प्रांत और बिहार के ‘बोधगया’ को सिस्टर स्टेट के तौर पर जोड़ा जाएगा।
जापान दौरा के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के इस प्रस्ताव को जापान के ‘नारा’
प्रांत के गवर्नर शोगो अरई ने समर्थन किया।
भारतीय दूतावास इसे जोड़ने में सहयोग करेगा।
मुलाकात के दौरान दोनों नेताओं ने कहा कि आज के परिप्रेक्ष्य में दुनिया में बुद्ध की शिक्षाओं एवं दर्शन के महत्व के बारे में चर्चा की।
नारा और बिहार, विशेषकर राज्य के बौद्ध स्थलों के आपसी संबंधों एवं इनके आध्यात्मिक और वैचारिक जुड़ाव पर विशेष रूप से फोकस किया जाएगा।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने नारा प्रांत दौरा के दौरान टोडैजी मंदिर की यात्रा की।
यह भी पढ़ें: पीएम शिंजो अवे के निमंत्रण पर नीतीश कुमार पहुंचे जापान, बुद्ध सर्किट को ‘हाई स्पीड रेल लिंक’ से जोड़ेगा जापान
टोडाई जी नारा, जापान में स्थित बौद्ध मंदिर परिसर हैं, जो कभी सात शक्तिशाली मंदिरों में से एक था।
इसका महान बुद्ध बरामदा, दुनिया की सबसे बड़ी कांस्य प्रतिमा वैरिकोना का घर है।
यह भी पढ़ें: बोधगया में तीन दिवसीय बौद्ध महोत्सव संपन्न