Buddhadarshan News, Mirzapur
हिमाचल प्रदेश में विशेष ट्रेनिंग लेने के बाद मिर्जापुर Mirzapur की बिटिया काजल पटेल Kajal Patel अब जल्द ही माउंट एवरेस्ट Mt. Everest पर तिरंगा लहराएगी। लद्दाख की 18 हजार फीट ऊंची चोटी पर तिरंगा Tiranga फहराने के बाद पर्वतारोही Mountaineer कॉजल पटेल अब माउंट एवरेस्ट की चढ़ाई के लिए पूरी तरह तैयार है। हिमाचल प्रदेश में ट्रेनिंग से लौटने के बाद शुक्रवार को काजल पटेल ने केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल से मुलाकात की।
यह भी पढ़ें: मुगलों के दांत खट्टे करने वाली वीरांगना रानी दुगार्वती पर जारी होगा डाक टिकट
मिर्जापुर जनपद के जमालपुर ब्लॉक के हिनौता माफी गांव निवासी किसान की बेटी काजल पटेल का लद्दाख के बाद अब एवरेस्ट की चोटी फतह करने का सपना है। केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल के प्रयास से काजल पटेल ने हिमाचल प्रदेश के अटल बिहारी बाजपेयी इंस्टीट्यूट ऑफ माउंटेनरिंग एंड एलिड स्पोर्ट ट्रेनिंग सेंटर में एडमिशन लिया, जहां से काजल ने एडवांस माउंटेनरिंग कोर्स की एक महीने की विशेष ट्रेनिंग ली। 27 जुलाई को ट्रेनिंग पूरी हो गई। ट्रेनिंग के दौरान काजल को 10 हजार फीट से 17 हजार ऊंची बफीर्ली फीट तक चढ़ाई करनी पड़ती थी।
यह भी पढ़ें: पर्यटन का नया केंद्र इब्राहिमपट्टी स्थित अवधूतेश्वर महादेव मंदिर
काजल को निमास की बेस्ट कैडेट घोषित किया गया था। रविवार को मिर्जापुर में आने पर काजल पटेल का जनपदवासियों ने धूमधाम से स्वागत किया।
Key words: Kajal Patel, Mount Evrest, Mirzapur, Anupriya Patel, mountaineering, laddakh,