हर व्यक्ति को कराना होगा रजिस्ट्रेशन, दो स्थानों पर होगी स्क्रीनिंग
Buddhadarshan News, 30 April
केंद्र सरकार ने अन्य राज्यों में फंसे मजदूरों, पर्यटकों व छात्रों घर वापसी के लिए दिशा-निर्देश जारी कर दिया है। नोडल अधिकारी के जरिए ये मजदूर, छात्र व पर्यटक सड़क मार्ग से बस के जरिए घर वापसी करेंगे। इस बाबत उन्हें दो जगहों पर स्क्रीनिंग करानी होगी और 14 दिनों तक क्वारंटाइन में भी रहना होगा।
घर वापसी करने वाले लोगों के लिए केंद्र सरकार का दिशा-निर्देश:
घर वापसी की प्रक्रिया को पूरा करने के लिए राज्यों को नोडल अधिकारी नियुक्त करना होगा। प्रत्येक पर्यटक, मजदूर व छात्र का पंजीकरण होगा।
वापसी से पहले सभी की स्क्रीनिंग होगी और कोरोना निगेटिव वाले लोगों को ही वापसी की इजाजत होगी।
बीच में पड़ने वाले राज्यों को इन बसों को जाने की सुविधा देनी होगी।
घर पहुंच कर छात्रों, मजदूरों एवं पर्यटकों का दोबारा हैल्थ चेक अप होगा और उन्हें 14 दिनों तक क्वारंटाइन में रहना होगा।
सभी के मोबाइल में आरोग्य सेतु एप लाउनलोड करना अनिवार्य है।
वापसी केवल बस से होगी। निजी वाहन वर्जित है। माना जा रहा है कि बस में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन होगा।
Pls read it: खांसी, जुकाम या छींके आना कोरोना नहीं है: डॉ.अग्रवाल