Meerut-Lucknow Vande Bharat Express will run to Varanasi via Ayodhya
Buddhadarshan News, Varanasi
मेरठ-लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस अब वाया अयोध्या वाराणसी तक चलेगी।
रेलवे ने ट्रेन का टाइम शेड्यूल जारी कर दिया है।
इस आधुनिक ट्रेन की चलने की तारीख जल्द घोषित होगी।
वंदे भारत के विस्तार से मेरठ और अन्य जिलों के यात्रियों व व्यापारियों एवं पर्यटकों को अयोध्या और वाराणसी तक सीधी ट्रेन सेवा का लाभ मिलेगा।
ट्रेन शेड्यूल (22490 – मेरठ सिटी से वाराणसी):
मेरठ सिटी: सुबह 6:35
मुरादाबाद: सुबह 8:35 – 8:40
बरेली: सुबह 9:56 – 9:58
लखनऊ: दोपहर 1:45 – 1:55
अयोध्या: शाम 3:53 – 3:55
वाराणसी: शाम 6:25
ट्रेन शेड्यूल (22489 – वाराणसी से मेरठ सिटी):
वाराणसी: सुबह 9:10
अयोध्या: सुबह 11:40 – 11:42
लखनऊ: दोपहर 1:40 – 1:50
बरेली: शाम 5:15 – 5:17
मुरादाबाद: शाम 6:50 – 6:55
मेरठ सिटी: रात 9:05