Many trains canceled for a week on Mau-Shahganj rail section
Buddhadarshan News, Varanasi
मऊ-शाहगंज रेल खंड पर खोरासन रोड-सरायमीर-फरिहा के मध्य पैच डबलिंग कार्य की वजह से कई गाड़ियां निरस्त कर दी गई हैं। एवं कई गाड़ियों का शार्ट टर्मिनेशन कर दिया गया है।
जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार के अनुसार बलिया एवं शाहगंज से 19 से 28 मार्च तक चलने वाली 55133/55134 बलिया-शाहगंज-बलिया सवारी गाड़ी निरस्त रहेगी।
शॉर्ट टर्मिनेशन:
बलिया से 19 मार्च से 28 मार्च तक चलने वाली 55135 बलिया-शाहगंज सवारी गाड़ी आजमगढ़ स्टेशन पर यात्रा समाप्त करेगी। यह गाड़ी आजमगढ़ से शाहगंज के मध्य निरस्त रहेगी।
इसी तरह शाहगंज से 19 से 28 मार्च तक चलने वाली 55136 शाहगंज-बलिया सवारी गाड़ी आजमगढ़ स्टेशन से चलाई जाएगी। यह गाड़ी शाहगंज से आजमगढ़ के मध्य निरस्त रहेगी।

पुनर्निर्धारण:
जयनगर से 21 एवं 23 मार्च को चलने वाली 04651 जयनगर-अमृतसर विशेष गाड़ी पूर्वोत्तर रेलवे पर 90 मिनट नियंत्रित कर चलाई जाएगी।
आजमगढ़ से 19 से 28 मार्च तक चलने वाली 12225 आजमगढ़-दिल्ली एक्सप्रेस, आजमगढ़ से 120 मिनट पुनर्निर्धारित कर चलाई जाएगी।
Pls read: कैसे पहुंचे काशी, बस, ट्रेन, टैक्सी अथवा फ्लाइट
Pls read: कैसे पहुंचे अयोध्या, बस, ट्रेन, टैक्सी अथवा फ्लाइट