दुनिया भर से यहां आते हैं श्रद्धालु
Lucknow-Deva bus service closed
Buddhadarshan News, 29 Nov
बाराबंकी के देवा शरीफ में सूफी संत हाजी वारिस अली शाह की मजार स्थित है। दुनिया भर से श्रद्धालु यहां सिर झुकाने आते हैं। लेकिन पिछले कुछ दिनों से लखनऊ से सीधे देवा शरीफ जाने वाली सरकारी बस सेवा बंद हो गई है। जिसकी वजह से श्रद्धालुओं को आर्थिक नुकसान झेलना पड़ता है।
पिछले साल तक लखनऊ से देवा शरीफ के बीच सरकारी बस सेवा चालू थी, लेकिन पहले तो इस सेवा को हड़ताल के नाम पर कुछ महीने ठप रखा गया और अब इस सेवा को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है। फिलहाल सरकारी बसें मटियारी-देवा रोड पर केवल समर्पण अस्पताल तक ही चलती हैं। इसके आगे लगभग 20 km के लिए केवल ऑटो सर्विस ही उपलब्ध है। यहां पर ऑटो सर्विस की सुविधा भी अच्छी नहीं है।
बाराबंकी होकर जाना पड़ेगा:
सीधी बस सेवा ठप होने की वजह से अब श्रद्धालुओं को पहले लखनऊ से बाराबंकी आना पड़ेगा और यहां पर बस चेंज करके बाराबंकी से देवा शरीफ जाना पड़ेगा। अर्थात अब श्रद्धालुओं को पैसा और समय दोनों अधिक व्यय करना पड़ेगा।
मटियारी से बाराबंकी की दूरी : 16.5 किमी
मटियारी से देवा की दूरी : 25.9 किमी
बाराबंकी से देवा की दूरी : 14.2 किमी
लखनऊ से देवा की दूरी : 35.6 किमी (मटियारी तिराहा होते हुए)
लखनऊ से बाराबंकी की दूरी: 27.4 किमी (मटियारी तिराहा होते हुए)
लखनऊ से मटियारी तिराहा की दूरी: 11.7 किमी