Buddhadarshan, 11 Dec
गोरखपुर से 70 किमी दूर रामग्राम स्थित है।
भगवान बुद्ध की अस्थि के आठवें हिस्से पर यहां पर स्तूप का निर्माण हुआ है।
वर्तमान में यह स्तूप काफी जर्जर हो चुका है।
रामग्राम महाराजगंज जिला मुख्यालय से 15 किमी दूर है।
महाराजगंज जिला मुख्यालय से चौक बाजार 12 किमी है।
चौक बाजार से 2.5 किमी दूर रामग्राम स्थित है।
आप रामग्राम ट्रेन, फ्लाइट अथवा बस या टैक्सी के जरिए आसानी से पहुंच सकते हैं।
ट्रेन से कैसे पहुंचे रामग्राम:
महाराजगंज के निवासी एवं हाईकोर्ट में वकील नंद किशोर पटेल कहते हैं,
“रामग्राम का नियरेस्ट रेलवे स्टेशन आनंद नगर (फरेंदा) है। यहां उतरकर आपको टैक्सी अथवा ऑटो के जरिए रामग्राम जाना होगा।
इसके अलावा गोरखपुर रेलवे जंक्शन देश के अन्य सभी महानगरों से वेल कनेक्ट हैं। देश के किसी भी हिस्से से आप ट्रेन के जरिए गोरखपुर आ सकते हैं। यहां उतरकर आप टैक्सी अथवा ऑटो के जरिए रामग्राम आसानी से पहुंच सकते हैं।”
फ्लाइट से कैसे पहुंचे:
रामग्राम आने के लिए नियरेस्ट एयरपोर्ट गोरखपुर, कुशीनगर और लुम्बिनी स्थित भैरहवा है। यहां से आप टैक्सी के जरिए आसानी से रामग्राम पहुंच सकते हैं।
गोरखपुर में गुरु गोरखनाथ एयरपोर्ट
कुशीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट
लुम्बिनी में भगवान गौतम बुद्ध इंटरनेशनल एयरपोर्ट (भैरहवा), नेपाल
बस से कैसे पहुंचे:
उत्तर प्रदेश के विभिन्न शहरों से महाराजगंज जिला मुख्यालय सरकारी बसें आती हैं। यहां से आप ऑटो अथवा टैक्सी के जरिए लुम्बिनी पहुंच सकते हैं।
टैक्सी से कैसे पहुंचे:
गोरखपुर अथवा कुशीनगर से आप निजी टैक्सी के जरिए रामग्राम पहुंच सकते हैं।
कहां ठहरे:
रामग्राम आने वाले श्रद्धालुओं को महाराजगंज और आनंद नगर (फरेंदा) में सस्ते दर पर होटल मिल जाएंगे।
Pls read: www.buddhadarshan.com- How to reach Ramgram, Buddha’s Maternal home
Pls read: www.buddhadarshan.com – How to reach Kushinagar, Mahaparinirvan Sthal