How to reach Kashi by Bus, Train Taxi or Flight.
Buddhadarshan News, Varanasi
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 13 दिसंबर को श्री काशी विश्वनाथ धाम कॉरिडोर Kashi Vishwanath Dham का लोकार्पण किया।
यह मंदिर दुनिया की सबसे प्राचीन नगरी काशी Kashi (वाराणसी Varanasi) में स्थित है।
श्री काशी विश्वनाथ धाम के लोकार्पण से देश -दुनिया में वाराणसी का आकर्षण बढ़ा है।
प्रधानमंत्री मोदी PM के प्रयास से बाबा विश्वनाथ के मंदिर की भव्यता बढ़ी है।
अब श्रद्धालुओं को बाबा विश्वनाथ का दर्शन करने के लिए संकरी गलियों से जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
अब आप देश के किसी भी हिस्से से ट्रेन, फ्लाइट, बस, टैक्सी के जरिए आसानी से बाबा विश्वनाथ का दर्शन करने काशी आ सकते हैं।
फ्लाइट से कैसे पहुंचे काशी:
काशी में लाल बहादुर शास्त्री इंटरनेशनल एयरपोर्ट स्थित है।
आप देश के किसी भी हिस्से अथवा विदेश से फ्लाइट के जरिए आसानी से यहां आ सकते हैं।
ट्रेन से कैसे पहुंचे काशी:
देश के हर हिस्से से एक्सप्रेस ट्रेन वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन से गुजरती हैं।
इसके अलावा वाराणसी कैंट से लगभग 20 किमी दूर दीन दयाल उपाध्याय रेलवे स्टेशन है।
इसे उत्तर भारत का सबसे बड़ा चौराहा कहा जाता है।
देश के सभी हिस्सों को यह रेलवे स्टेशन जोड़ता है।
Pls Read: How to reach Sarnath By Train
बस से कैसे पहुंचे काशी:
उत्तर भारत के सभी नगरों से वाराणसी बस रूट से कनेक्ट है।
राष्ट्रीय राजमार्ग 2 और 7 वाराणसी से होकर गुजरते हैं।
अन्य नगरों से वाराणसी के लिए अच्छी बसों की सुविधा उपलब्ध है।
टैक्सी से कैसे पहुंचे काशी:
उत्तर भारत के सभी नगरों से आप टैक्सी के जरिए वाराणसी पहुंच सकते हैं।
नोट: वाराणसी के सभी रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन एवं एयरपोर्ट पर टैक्सी सुविधा उपलब्ध है।