Buddhadarshan News, New Delhi यूपी के मिर्जापुर जिले में तीन मेधावी बच्चों को पुलिस ने तीन अलग अलग थानों का एक दिन का कोतवाल बनाया। इन बच्चों ने पूरे दिन थाने की पूरी गतिविधियां देखीं. सहयोग के लिए पुलिस इन बच्चों के साथ दिनभर गाइड करती रही.
मिर्जापुर पुलिस ने जिले में निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया था. इसमें फर्स्ट, सेकेंड और थर्ड आने वाले बच्चों को पुलिस ने एक दिन के लिए थाने का थाना प्रभारी बनाया. प्रतियोगिता में फर्स्ट आने वाली शिवांगी को शहर थाने का कोतवाल, सेकेंड आया दिव्यांश यादव कटरा थाने और थर्ड रहे प्रांजल वाजपेयी को देहात कोतवाली का कोतवाल बनाया गया.
इन बच्चों ने सुबह में ही अपना काम संभाल लिया था. इनके साथ पुलिस अधिकारी भी रहे. मिर्जापुर के पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी ने कहा कि बच्चों को कोतवाल इसलिए बनाया गया है ताकि वह पुलिस के कामकाज को करीब से देखें और समझें. उन्होंने कहा कि प्रतियोगिता में एक विषय यह भी था कि यदि आपको एक दिन के लिए एसपी बना दिया जाए तो आप क्या करेंगे. तीनों मेधावी बच्चों ने पुलिस का काम देखा और कुछ आदेश भी दिए.