-केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने यूपी के नागरिक उड्डयन मंत्री नंद गोपाल गुप्ता (नंदी) को लिखा पत्र
-हवाई सेवा शुरू होने से मिर्जापुर में कारोबार, पर्यटन उद्योग को मिलेगा लाभ
Buddhadarshan News, Delhi/Mirzapur
पूर्वांचल के मिर्जापुर Mirzapur शहर से भी रिजनल कनेक्टिविटी स्कीम RCS ‘उड़ान UDAN’ के तहत हवाई सेवा Air service शुरू करने की कवायद शुरू हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल Anupriya Patel ने उत्तर प्रदेश के स्टाम्प एवं नागरिक उड्डयन (सिविल एविएशन) मंत्री नंद गोपाल गुप्ता Nandgopal Nandi (नंदी) को पत्र लिखकर मिर्जापुर में भी हवाई सेवा शुरू करने की अपील की हैं। केंद्रीय मंत्री श्रीमती पटेल का कहना है कि मिर्जापुर में हवाई अड्डा के विकास से उद्योग industry व व्यापार में वृद्धि के अलावा पर्यटन tourism उद्योग को भी काफी लाभ मिलेगा।
यह भी पढ़े: मेट्रो का ये नया ऐप आपको बताएगा ‘शॉर्टकट रास्ता’
केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने रिजनल कनेक्टिविटी स्कीम ‘उड़ान’ के तहत उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती, आजमगढ़, मयूरपुर, झांसी, अलीगढ़, मुरादाबाद, अलीगढ़ और चित्रकूट में विकसित किए जा रहे हवाई अड्डा की तारीफ करते हुए कहा है कि केंद्र सरकार की इस योजना से आम नागरिकों को सस्ती दर पर हवाई सेवा का लाभ मिलेगा। केंद्र सरकार की इस पहल से क्षेत्रीय स्तर व ग्रामीण क्षेत्रों में कारोबार को बढ़ावा मिलेगा।
यह भी पढ़े: ‘श्री रामायण एक्सप्रेस’ से करें अयोध्या, जनकपुर, नासिक से रामेश्वरम तक दर्शन
केंद्रीय मंत्री ने अपने पत्र में कहा है कि मिर्जापुर मुख्यालय से 12 किमी दूर झिंगुरा गांव में पहले से ही एक हवाई पट्टी बनी हुई है। यह हवाई पट्टी पहले सैन्य भूमि पर थी, लेकिन बाद में इसे उत्तर प्रदेश राज्य सरकार को स्थानांतरित कर दिया गया। इसे हवाई अड्डा के तौर पर विकसित करने पर मिर्जापुर जनपद के कारोबारियों के लिए मील का पत्थर साबित होगा। इस पहल से मिर्जापुर के विकास में सहयोग मिलेगा। अत: मिर्जापुर जनपद को भी रिजनल कनेक्टिविटी स्कीम ‘उड़ान’ में शामिल करते हुए जनपद में हवाई अड्डा स्थापित किया जाए। बता दें कि इसी स्कीम के तहत पिछले महीने उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद से आम नागरिकों के लिए हवाई सेवा शुरू हुई।