Buddhadarshan News, 29 March
अब आप गोरखपुर स्थित गुरु गोरखनाथ का दर्शन करने के महज दो घंटे बाद वाराणसी में भगवान शंकर का पूजा कर सकते हैं। गोरखपुर से वाराणसी के बीच हवाई सेवा शुरू हो गई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने रविवार को हवाई सेवा को हरी झंडी दिखायी। इस मौके पर सीएम योगी ने कहा कि वर्तमान में 75 गंतव्यों तक यूपी से प्रदेश व देश के विभिन्न शहरों की यात्रा कर सकते हैं।
बता दें कि गोरखपुर से वाराणसी की दूरी 219.3 किमी है। ट्रेन सके जरिए गोरखपुर से वाराणसी जाने में कम से कम 6 घंटे लगता है। लेकिन दोनों शहरों के बीच हवाई सेवा शुरू होने से महज चंद मिनट में आप गंतव्य तक पहुंच जाएंगे।
ग्वालियर से गोरखपुर तक हवाई सेवा:
इसके अलावा गोरखपुर से वाराणसी होते हुए ग्वालियर तक हवाई सेवा शुरू की गई है। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ट्विट के जरिए कहा है,
“ग्वालियर से आज बाबा विश्वनाथ की नगरी वाराणसी से बाबा गोरखनाथ की पावन भूमि गोरखपुर सहित
कानपुर-गोरखपुर-कानपुर
वाराणसी-गोरखपुर-वाराणसी
वाराणसी-गुवाहाटी-वाराणसी
हैदराबाद-पुदुचेरी-हैदराबाद
हैदराबाद- जबलपुर- हैदराबाद
पुदुचेरी-बेंगलुरु-पुदुचेरी की सीधी विमान सेवाओं का शुभारंभ किया।“