Buddhadarshan News, Lucknow
बाबा गोरखनाथ Gorakhnath के मठ के लिए दुनिया भर में प्रसिद्ध गोरखपुर Gorakhpur और पड़ोसी देश नेपाल Nepal के बीच शीघ्र ही हवाई सेवा Air service (flight) शुरू होगी। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यह जानकारी पिछले सप्ताह कानपुर Kanpur-दिल्ली Delhi के बीच हवाई उड़ान सेवा के शुभारम्भ के मौके पर दी। इस सेवा के शुरू होने से उत्तर प्रदेश Uttar Pradesh में भगवान God बुद्ध Buddha के पर्यटन स्थलों पर आने वाले विदेशी पर्यटकों Tourist की संख्या में काफी वृद्धि हो जाएगी।
यह भी पढ़ें: ‘श्री रामायण एक्सप्रेस’ से करें अयोध्या, जनकपुर, नासिक से रामेश्वरम तक दर्शन
मुख्यमंत्री योगी ने बताया कि भारत सरकार की उड़ान योजना के तहत अब तक देश के 50 शहरों को हवाई सेवा से जोड़ा गया है। कानपुर-दिल्ली के बीच हवाई उड़ान सेवा स्पाइस जेट spice jet द्वारा शुरू की गई है।
प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए यह पोर्टल जरूर पढ़ें : sarvgyan.com
बता दें कि गोरखपुर के आसपास भगवान बुद्ध से संबंधित पर्यटन स्थल स्थित हैं। गोरखपुर से नीचे लगभग 50 किमी दूर भगवान बुद्ध का महापरिनिर्वाण स्थल है तो दूसरी तरफ गोरखपुर से 89 किमी दूर भगवान बुद्ध के बचपन एवं जीवन से जुड़ा सिद्धार्थनगर स्थित है। इसके अलावा गोरखपुर से 167 कमी की दूरी पर श्रावस्ती भी स्थित है। जो प्राचीन काल में कौशल देश की दूसरी राजधानी होती थी।
विकास के लिए हवाई कनेक्टिविटी जरूरी:
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि विकास के लिए हवाई कनेक्टिविटी जरूरी है। कानपुर जैसे औद्योगिक शहर को इसकी बहुत आवश्यकता थी। इससे यहां पर विकास को गति मिलेगी।
हिंडन अथवा जेवर में बन सकता है सिविल टर्मिनल:
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि घरेलू उड़ान के लिए हिंडन अथवा जेवर एयरपोर्ट में सिविल टर्मिनल बनाया जा सकता है, इससे दिल्ली स्थित आईजीआईएपी igiap पर हवाई यातायात का दबाव कम होगा। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद, वाराणसी एवं कानपुर की फ्लाइट को हिंडन एयरपोर्ट से जोड़ा जा सकता है। गाजियाबाद से दिल्ली तक फ्लाई ओवर बन जाने से दिल्ली पहुंचने में अब बहुत कम समय लग रहा है। कानपुर को देश के प्रमुख शहरों जैसे सूरत, अहमदाबाद, बंगलौर, मुम्बई, चेन्नई, हैदराबाद, कोलकत्ता आदि से हवाई सेवा से जोड़ने पर यहां के व्यापारियों को काफी लाभ मिलेगा।
बता दें कि पिछले महीने लखनऊ से इलाहाबाद के लिए सीधी हवाई सेवा शुरू हुई है। छोटे शहरों के बीच हवाई सेवा शुरू होने से यात्रियों की रेलवे पर निर्भरता कम हो गई है। यात्रियों एवं पर्यटकों के पास यात्रा के लिए कई ऑप्शन हो गए हैं।