Buddhadarshan News, New Delhi
उपराष्ट्रपति एम.वेंकैया नायडू ने कहा है कि भारत के डीएनए में धर्मनिरपेक्षता है। यहां हर मजहब और जीवन पद्धति अपनाने की आजादी है। जो लोग भारत के बारे में गलत प्रचार करते हैं, उन पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। उपराष्ट्रपति ने यह बात सोमवार की शाम उप राष्ट्रपति निवास पर वरिष्ठ पत्रकार संजीव गुप्ता की ‘ पुरस्कृत बच्चों की प्रेरक साहसी कथाएं’ के विमोचन अवसर पर कही। किताबघर द्वारा प्रकाशित इस पुस्तक के विमोचन समारोह में उपराष्ट्रपति ने कहा कि आज सबसे अधिक जरूरत बच्चों को नैतिक शिक्षा देने की है।
यह भी पढ़ें: राम मंदिर की तरह बनेगा अयोध्या रेलवे स्टेशन
नायडू ने बहादुर बच्चों की कहानियों को प्रेरणाप्रद बताया और कहा कि ये बहादुर बच्चे दूर दराज के गांवों के हैं और मैं उनके गुरु, माता, पिता को नमन करता हूं।
यह भी पढ़ें: Sarnath: बुद्ध ने यहीं दिया था पहला उपदेश
KeyWords : Puraskrit Bachchon ki prerak sahsi kahaniyan, Sanjeev gupta, Manoj Tiwari, M. venkaiya Naidu, vice president, kitab ghar, Shalu jindal