Buddhadarshan News, New Delhi
जापानी प्रधानमंत्री शिंजो अवे के आमंत्रण पर जापान दौरे पर गए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जापानी प्रधानमंत्री से बुद्ध सर्किट को जोड़ने के लिए ‘हाई स्पीड रेल लिंक’ के लिए तकनीकी सहयोग की अपेक्षा की। इस ‘हाई स्पीड रेल लिंक’ को पीस कॉरिडोर के रूप में विकसित किया जाएगा।
यह भी पढ़ें नीतीश कुमार ने की सासाराम में बुद्ध की 80 फीट ऊंची प्रतिमा का अनावरण
नीतीश कुमार ने जापान के विदेश मंत्री तारो कोनो से भी मुलाकात की और बिहार से जापान के बीच सीधी विमान सेवा के संबंध में चर्चा हुई। इसके अलावा उन्होंने बिहार में इंडस्ट्रीयल सेंटर विकसित करने और रोजगार के नए अवसर पर भी चर्चा की।
KeyWords: Buddha, Nitish Kumar, Japanese Prime Minister Shinzo Abe, Japan, Bihar Chief Minister, Buddhist circuit, Patna, High Speed Rail Link Industrial Centre, Rajgir, Nalanda, Vaishali