Buddhadarshan News, Mirzapur
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल के संसदीय क्षेत्र मिर्जापुर जनपद में प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत पिछले दो सालों में लगभग 75.6 परसेंट आवास दलित, आदिवासी और मुस्लिम भाईयों के लिए निर्मित किए गए। इसके तहत मूल तौर पर समाज के निचले तबके को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने का लक्ष्य रखा गया है।
यह भी पढ़ें: आरसीएस ‘उड़ान’ के तहत मिर्जापुर में भी शुरू होगी हवाई सेवा !
वर्ष 2016 से वर्ष 2018 के बीच दो सालों के दौरान मिर्जापुर जनपद में प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के अंतर्गत कुल 22640 आवासों का निर्माण किया गया। इनमें से 15573 आवास अनुसूचित जाति-जनजाति वर्ग के लिए निर्मित किए गए। इसके अलावा अल्पसंख्यक वर्ग के लिए 1554 आवास निर्मित किए गए।
यह भी पढ़ें: पूर्वांचल का होगा विकास, अनुप्रिया पटेल ने बिड़ला-अंबानी से कीं मुलाकात
समाज के निचले तबके को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराना लक्ष्य: अनुप्रिया पटेल
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल का कहना है कि माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में सरकार का मूल लक्ष्य समाज के निचले पायदान पर खड़े व्यक्ति को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराना है, ताकि वह भी बेहतर जीवन यापन कर सके। इसी के तहत हमने मिर्जापुर जनपद में दलित, आदिवासी और मुसलमान समाज के कमजोर तबके को प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत अधिकतर आवास उपलब्ध कराने की कोशिश की।
आंकड़े:
वर्ष 2017-18 :
कुल आवास की मंजूरी: 9021
निर्मित किए गए : 8735
अनुसूचित जाति के लिए निर्मित: 5484
अनुसूचित जनजाति के लिए निर्मित: 53
अल्पसंख्यक : 402
अन्य : 3198
वर्ष 2016-17:
कुल आवास की मंजूरी: 14400
निर्मित किए गए: 13905
अनुसूचित जाति के लिए निर्मित: 9813
अनुसूचित जनजाति के लिए निर्मित: 223
अल्पसंख्यक वर्ग के लिए निर्मित: 1152
अन्य के लिए निर्मित : 3869
दो सालों में निर्मित कुल आवास: 22640
दलित व आदिवासी वर्ग के लिए निर्मित आवास: 15573
अल्पसंख्यक वर्ग के लिए निर्मित आवास: 1554