Buddhadarshan News, Azamagarh
2019 के चुनावी रण में जाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अनूठी तैयारी की है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तर प्रदेश के पूर्वांचलवासियों को 20 हजार करोड़ से ज्यादा लागत की डेढ़ दर्जन से ज्यादा की सौगात देने जा रहे हैं। इस धनराशि से पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे, बाणसागर सिंचाई परियोजना, मेडिकल कॉलेज सहित कई दर्जन परियोजनाओं की सौगात देंगे। इन परियोजनाओं के पूरा होने से पूर्वांचल में उद्योग के अलावा पर्यटन में भी तेजी से इजाफा होगा। पर्यटक महज कुछ घंटे में वाराणसी से कुशीनगर पहुंच जाएंगे।
यह भी पढ़ें: बुद्ध के ये संदेश जीवन में लाएंगे शांति
प्रधानमंत्री मोदी शनिवार को आजमगढ़ में पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का शिलान्यास करेंगे। इसके अलावा बुंदेलखण्ड, गोरखपुर और प्रयाग लिंक का एलान करेंगे।
पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे:
लखनऊ के चांदसराय से गाजीपुर के हैदरिया तक 340.824 किमी लंबे 6 लेन के पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे बनने के बाद प्रदेश का पूर्वी क्षेत्र लखनऊ और आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे के जरिए दिल्ली से जुड़ जाएगा। इस परियोजना के निर्माण की लागत लगभग 12 हजार करोड़ रुपए आएगी।
पर्यटन व उद्योग को बढ़ावा:
इस परियोजना के पूरा होने से पूर्वांचल में कृषि आधारित रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे। मऊ और वाराणसी के साड़ी उद्योग, मिर्जापुर के पॉटरी उद्योग व भदोही की कालीन उद्योग को बढ़ावा मिलेगा।
यह भी पढ़ें: पूर्वी उत्तर प्रदेश के आखिरी छोर पर है महर्षि भृगु की तपोभूमि ‘बलिया’
वाराणसी स्थित बाबा विश्वनाथ और सारनाथ स्थित भगवान बुद्ध के पहले प्रवचन स्थल का दर्शन करने देश व विदेश से काफी तादाद में श्रद्धालु एवं पर्यटन भारत आते हैं। वाराणसी आने वाले अधिकांश पर्यटक गोरखपुर से लगभग 58 किमी दूर स्थित भगवान बुद्ध के महापरिनिर्वाण स्थल कुशीनगर पर सिर झुकाने जरूर जाते हैं। अब यह दूरी कुछ घंटे में पूरी हो जाएगी।
वाराणसी में दो दर्जन परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास:
प्रधानमंत्री वाराणसी में लगभग एक दर्जन परियोजनाओं का लोकार्पण और लगभग एक दर्जन से ज्यादा परियोजनाओं का शिलान्यास भी करेंगे। वाराणसी से बलिया तक ईएमयू ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे।
बाण सागर परियोजना से 1.70 लाख हेक्टेयर भूमि की होगी सिंचाई:
मिर्जापुर और इलाहाबाद के निवासियों को पिछले 39 सालों से बाणसागर परियोजना के पूरे होने का इंतजार था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 जुलाई को इस परियोजना को जनता को समर्पित करेंगे। इस परियोजना के शुरू होने से मिर्जापुर जनपद और इलाहाबाद की 1.70 लाख हेक्टेयर भूमि की प्यास बुझेगी और इन खेतों में फसल लहलाएंगी।
चुनार पुल से बढ़ेंगे पर्यटक:
प्रधानमंत्री गंगा पर नवनिर्मित चुनार पुल को भी जनता को समर्पित करेंगे। इस पुल के शुरू होने से वाराणसी और मिर्जापुर के बीच की दूरी घट जाएगी और मां विंध्यवासिनी के दरबार में आने वाले श्रद्धालुओं की तादाद बढ़ जाएगी। इस परियोजना के अलावा प्रधानमंत्री मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास सहित पांच अन्य परियोजनाएं भी मिर्जापुरवासियों को देंगे।