पंकज मिश्रा, नई दिल्ली
यदि आप भविष्य निधि के सदस्य हैं तो आपके लिए खुशखबरी है। अब बगैर प्रमाण पत्र के आप अग्रिम धनराशी अपने पीएफ अकाउंट से निकाल सकते हैं। जरूरतमंदों को शीघ्र राशि उपलब्ध कराने के लिए केंद्रीय भविष्य निधि संगठन(ईपीएफओ) ने इसे काफी सरल बना दिया है।
ईपीएफओ के इस पहल से बेटी की शादी, घर बनवाने व इलाज जैसे कार्यों के लिए आसानी से धनराशि निकल जाएगी। इससे बड़ी संख्या में खाताधारकों को लाभ मिलेगा।
एसएसए कैंपेन के जरिए जागरूकता अभियान-
जागरूकता के लिए ईपीएफओ ने 1 नवंबर से सोशल सिक्योरिटी अवेरनेस अर्थात एसएसए कैंपेन की शुरूआत की है। इसके माध्यम से खाताधारकों को ईपीएफओ की सभी योजनाओं से अवगत कराया जाएगा। इस बाबत श्रमिक संगठनों और औद्याेगिक संगठनों की मदद ली जाएगी।
फरीदाबाद स्थित ईपीएफओ के श्रेत्रीय कार्यालय के आयुक्त प्रथम भूपेंद्र सिंह कहते हैं कि खाता से अग्रिम धनराशि आदि निकालने की प्रक्रिया काफी सरल कर दी गई है। अब किसी सपोर्टिंग डॉक्यूमेंट की जरूरत नहीं होगी।