बलिराम सिंह, नई दिल्ली
यदि आप हेलीकॉप्टर से दिल्ली दर्शन करना चाहते हैं तो इसकी तैयारी शुरू कर दीजिए। यह सुविधा अगले महीने से आप को मिलेगी। हेलीकॉप्टर ऑपरेटर पवन हंस अगले महीने से 2499 रुपए प्रति व्यक्ति की दर से हेलीकॉप्टर से दिल्ली की दस मिनट की सैर कराएगा। यह सरकारी विमानन कंपनी 4999 रुपए में हेलीकॉप्टर की 20 मिनट की सैर कराएगी। कंपनी के अध्यक्ष और महानिदेशक बीपी शर्मा ने उत्तरी दिल्ली के रोहिणी इलाके में अपने पहले हेलीपोर्ट के उद्घाटन के मौके पर एक अप्रैल से इन सेवाओं की शुरुआत की घोषणा की। अब आप उत्तरी दिल्ली से लेकर अक्षरधाम मंदिर तक के दिल्ली के नजारे आसमान से ले सकेंगे। पवन हंस जल्द ही दिल्ली दर्शन के लिए अपनी हेलिकॉप्टर सेवा शुरू करने जा रही है। पहली अप्रैल से यह सेवा रोहिणी के हेलिपोर्ट से शुरू की जाएगी।
ये इलाके दिखेंगे-
इस खास उड़ान में आप हेलीकॉप्टर से दिल्ली के पीतमपुरा टॉवर, मजनूं का टीला, लाल किला, राजघाट और अक्षरधाम मंदिर के आसपास के इलाकों के नजारे दिखाए जाएंगे। 10 मिनट की यात्रा के लिए आपको 2499 रुपए का भुगतान करना होगा। सरकारी कंपनी पवन हंस के अधिकारी के मुताबिक पवन हंस अपने रोहिणी स्थित हेलिपोर्ट से दिल्ली दर्शन के लिए हेलिकॉप्टर सेवा शुरू करने जा रही है। हालांकि अभी यह सेवा केवल वीकेंड के लिए शुरू की जा रही है, लेकिन 1 अप्रैल, 2017 से यह सेवा रोजाना के लिए शुरू कर दी जाएगी. इस सेवा के लिए पवन हंस की वेबसाइट www.pawanhans.co.in पर ऑनलाइन टिकट बुक की जा सकती हैं।