Buddhadarshan News, New Delhi पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन पर देश के सबसे बड़े सूबे उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ की सरकार ने प्रदेश के विभिन्न जेलों में बंद 93 कैदियों को रिहा किया गया. ये कैदी अर्थदंड के एवज में विभिन्न जेलों में सजा काट रहे थें. इनमें से कई ऐसे कैदी थें, जिन पर बहुत कम धनराशि का अर्थ दंड लगा था. उत्तर प्रदेश के राज्य (कारागार एवं लोक सेवा प्रबंधन ) मंत्री जय कुमार सिंह जैकी ने बताया कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन के अवसर पर 93 कैदियों को रिहा किया गया है।