Buddhadarshan News, Lucknow
उत्तर प्रदेश ट्रेवल मार्ट 2018 (Uttar Pradesh Travel Mart 2018) के तीन दिवसीय कार्यक्रम में 23 देशों के 53 टूर ऑपरेटर tour operaterऔर 17 भारतीय टूर ऑपरेटर्स भाग लेंगे। कार्यक्रम 27 अगस्त से शुरू होगा। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे। पर्यटन मंत्री रीता बहुगुणा जोशी ने बताया कि पर्यटन विभाग उत्तर प्रदेश एवं देश की प्रतिष्ठित संस्था फिक्की के संयुक्त सहयोग से लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में भव्य ट्रेवल मार्ट का आयोजन कर रही है।
यह भी पढ़ें: मिर्जापुर स्थित बीएचयू के साउथ कैम्पस में 500 बेड का बनेगा आधुनिक अस्पताल
इस ट्रेवल मार्ट में लगभग 23 देशों के 53 टूर ऑपरेटर तथा 19 भारतीय टूर ऑपरेटर्स 9 प्रदेशों से शामिल होंगे। ट्रैवल मार्ट 2018 में भारत और श्रीलंका के मध्य बैठकें भी सुनिश्चित किया गया है, जो 27 और 29 अगस्त को होगी।
यह भी पढ़ें: कैसे जाएं वाराणसी
इसमें विदेशों से आने वाले टूर ऑपरेटर को देश में भ्रमण भी कराया जाएगा, जो विभिन्न राज्यों के साथ ही उत्तर प्रदेश में ब्रज क्षेत्र और बुंदेलखण्ड में मानसून की खूबसुरती दिखाई जाएगी। इसके अलावा उन्हें बौद्ध धर्म से जुड़े स्थानों को भी दिखाया जाएगा।