Buddhadarshan News, Sonbhadra
आइए, आप भी किसी बच्चे, किसी परिवार, किसी गांव-जिला को गोद लीजिए, केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने आदिवासी जिला सोनभद्र को गोद लेकर वहां के बुनियादी विकास के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं। शनिवार को जनपद की प्रभारी एवं केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल एवं जनपद को गोद लेने वाले केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने सोनभद्र से जुड़ी परियोजनाओं की समीक्षा बैठक ली और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया। इस दौरान दोनों मंत्रियों ने जिला अस्पताल में “सिक न्यूबोर्न केयर यूनिट” वार्ड का उद्घाटन किया। इसके अलावा केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने अपने सांसद निधि से सोनभद्र को 200 सोलर हाई मास्ट लाइट देने की घोषणा की।
मोदी सरकार ने बढ़ाया अनुप्रिया पटेल का कद, सोनभद्र के विकास कार्य की करेंगी मॉनिटरिंग
समीक्षा बैठक के अलावा केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल एवं केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने जिला अस्पताल में 6 बेड का सिक न्यूबोर्न केयर यूनिट (एसएनसीयू) वार्ड का शुभारम्भ किया। इस वार्ड के शुरू होने से जनपद में ही नवजात शिशुओं को इलाज की सुविधा मिलेगी। इसके अलावा चोपन क्षेत्र में सीएचसी को डिजिटल एक्सरे मशीन की सौगात दी। साथ ही जनपद में आयोजित स्वच्छता सेवा कार्यक्रम में भी शामिल हुए।
पिता की राजनैतिक विरासत को आगे बढ़ाती ये बेटियां
जनपद में पर्यटन पर जोर:
सोनभद्र में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए दोनों केंद्रीय मंत्रियों ने विशेष प्रयास करने का फैसला किया है। इसके तहत दोनों केंद्रीय मंत्री जल्द ही केंद्रीय पर्यटन मंत्री एवं उत्तर प्रदेश की पर्यटन मंत्री से मुलाकात करेंगे और इस क्षेत्र में विशेष योजना तैयार करने का अनुरोध करेंगे, ताकि जनपद के युवाओं को पर्यटन क्षेत्र में रोजगार मिले और देश-विदेश के लोगों को सोनभद्र के कुदरती खूबसुरती को करीब से देखने का मौका मिले।
बता दें कि पांच महीने पहले केंद्र सरकार ने विकास की दृष्टि से देश के 115 पिछड़े जिलों की सूची तैयार की गई। उत्तर प्रदेश के आठ जिलों (सोनभद्र, फतेहपुर, सिद्धार्थनगर, चित्रकूट, बलरामपुर, बहराइच, श्रावस्ती और चंदौली ) को भी अति पिछड़े जिलों की इस सूची में शामिल किया। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री श्रीमती अनुप्रिया पटेल को सोनभद्र जनपद का प्रभारी बनाया गया।