Buddhadarshan News, Lucknow
लखनऊ से वाराणसी की यात्रा महज एक घंटे में तय होगी। अगले महीने 10 अगस्त से लखनऊ से वाराणसी के लिए सीधी फ्लाइट सर्विस शुरू होने जा रही है। इस बाबत उत्तर प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने केंद्रीय नागर विमानन एवं इस्पात मंत्री ज्योतिरादित्य एम सिंधिया के प्रति आभार जताया है। केंद्रीय मंत्री को को सम्बोधित पत्र में पर्यटन मंत्री ने कहा है कि लखनऊ से वाराणसी तक सीधी उड़ान सेवा शुरू कराने से पर्यटकों, श्रद्धालुओं तथा यात्रियों को आवागमन में अत्यन्त सुविधा प्राप्त हुई है।
पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने सिंधिया के सराहनीय प्रयास के प्रति आभार जताते हुए धन्यवाद दिया है। पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने पीएम नरेन्द्र मोदी तथा पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जी किशन रेड्डी से भी लखनऊ से वाराणसी तक सीधे हवाई सेवा शुरू कराने के लिए अनुरोध किया था। पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने बताया, सांस्कृतिक एवं धार्मिक नगरी वाराणसी से लखनऊ देशी-विदेशी पर्यटकों एवं श्रद्धालुओं का वर्षभर आना जाना लगा रहता है। सीधी सेवा न होने के कारण लखनऊ आने वाले यात्रियों को असुविधा का सामना करना पड़ता था।
लखनऊ से वाराणसी के लिए सीधी वायु सेवा शुरू हो जाने से प्रदेश में विदेशी एवं घरेलू पर्यटकों के आवागमन में बढ़ोत्तरी होगी, जिससे टैक्सी, टूर आपरेटर एवं होटल आदि को कारोबार प्राप्त होगा। स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर भी सृजित होंगे।