Trains from Delhi to Bodh Gaya
Buddhadarshan news, Lucknow
भगवान बुद्ध की तपोस्थली बोधगया, गया जंक्शन रेलवे स्टेशन से महज 10 km
की दूरी पर है।
नई दिल्ली से कोलकत्ता जाने वाली अधिकांश ट्रेन गया जंक्शन होते हुए जाती हैं।
वैसे नई दिल्ली से गया जाने के लिए सबसे अच्छी ट्रेन महाबोधि एक्सप्रेस है।
नई दिल्ली से बोधगया के बीच की दूरी 977 km है।
महाबोधि एक्सप्रेस (12398) रोजाना नई दिल्ली से गया जंक्शन के लिए चलती है।
यह ट्रेन नई दिल्ली से दिन में दोपहर 2:10 पर चलती है और अगले दिन सुबह 6:20 पर गया पहुंचती है।
दिल्ली से गया जंक्शन के लिए 20 ट्रेन
नई दिल्ली से 20 ट्रेन गया जक्शन को जाती हैं।
इनमें से 9 ट्रेन नई दिल्ली से, 8 ट्रेन आनंद विहार से और 3 ट्रेन पुरानी दिल्ली से जाती हैं।
महाबोधि एक्सप्रेस के अलावा इस रूट पर सियालदह राजधानी एक्सप्रेस (12314) , पुरूषोत्तम एक्सप्रेस (12802), नई दिल्ली –रांची राजधानी एक्सप्रेस, नई दिल्ली –भुवनेश्वर राजधानी एक्सप्रेस जैसी सुपरफास्ट ट्रेन चलती हैं।
राजधानी एक्सप्रेस जैसी सुपरफास्ट ट्रेन के जरिए आप महज 7 से 8 घंटे के बीच नई दिल्ली से गया जंक्शन पहुंच सकते हैं।
नई दिल्ली से बोधगया जाने वाले यात्री आईआरसीटीसी की वेबसाइटhttps://www.irctc.co.in/nget/train-
search के जरिए आसानी से ऑनलाइन टिकट की बुकिंग कर सकते हैं।गया जंक्शन से ऑटो अथवा टैक्सी के जरिए बोधगया जा
सकते हैं।
नई दिल्ली से गया जाने वाली ट्रेन की सूची:
12816 पुरी एक्सप्रेस
12312 कालका मेल
22806 आनंद विहार टर्मिनल भुवनेश्वर सुपरफास्ट
12398 महाबोधि एक्सप्रेस
20840 नई दिल्ली रांची राजधानी एक्सप्रेस
12314 नई दिल्ली सियालदह राजधानी एक्सप्रेस
22812 नई दिल्ली भुवनेश्वर राजधानी एक्सप्रेस
12382 पूर्वा एक्सप्रेस
12818 झारखण्ड स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस
12802 पुरूषोत्तम एक्सप्रेस
12876 नीलांचल एक्सप्रेस
12324 आनंद विहार टर्मिनल हावड़ा एक्सप्रेस
22858 आनंद विहार टर्मिनल संत्रागाची सुपरफास्ट
12372 जैसलमेर हावड़ा सुपरफास्ट
20818 भुवनेश्वर नई दिल्ली राजधानी
12380 वेस्ट बंगाल संपर्क क्रांति
22410 आनंद विहार सासाराम एक्सप्रेस
12444 आनंद विहार टर्मिनल हल्दिया सुपरफास्ट