Buddhadarshan News, Lucknow
उत्तर प्रदेश Uttar Pradesh के बुन्देलखण्ड Bundelkhand में हेरिटेज टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए 31 किलों Forts को चिन्हित किया गया है। इन किलों का हेरिटेज कंजर्वेशन का मास्टर प्लान लगभग तैयार है। शीघ्र ही इन किलों का विकास कर इन्हें देशी-विदेशी पर्यटकों Tourism के लिए खोल दिया जायेगा। बुन्देलखण्ड प्राकृतिक सुन्दरता तथा मनोरम स्थलों के लिए प्रसिद्ध है। इसके अलावा प्राचीन धार्मिक स्थल भी हैं।
पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह Minister Jaiveer Singh ने गुरुवार को बताया कि बुन्देलखण्ड क्षेत्र के विरासत से जुड़े किलों, महलों, गढ़ी का जीर्णोद्धार कराकर पर्यटन गतिविधियों को बढ़ाया जायेगा, जिससे इस क्षेत्र के लोगों को रोजगार के साथ आमदनी भी होगी। जयवीर सिंह ने बताया कि किलों के साथ बुन्देलखण्ड की रीजनल प्लानिंग भी की जा रही है, जिसके अंतर्गत बुनियादी ढाँचे के विकास के साथ पर्यटन की गतिविधियां संचालित की जायेंगी। इन गतिविधियों में एडवेंचर स्पोर्टस्, वेलनेस, कयाकिंग-कैनोइंग, हॉट एयर वैलूनिंग तथा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। पर्यटन मंत्री ने बताया कि प्रधानमंत्री ने विगत वर्ष जुलाईमें बुन्देलखण्ड एक्सप्रेस-वे का लोकार्पण किया था। प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन से बुन्देलखण्ड का समग्र पर्यटन विकास के लिए विशेष प्रयास किये जा रहे हैं। पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए बुनियादी सुविधाओं का विकास किया जा रहा है।
Pls read : How to reach Lumbini, birth place of Lord Buddha