बलिराम सिंह, नई दिल्ली
केंद्रीय पर्यटन एवं संस्कृति राज्य (स्वतंत्र प्रभार) मंत्री डॉ.महेश शर्मा ने कहा कि सरकार पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए स्वच्छता, कनेक्टिविटी और सुरक्षा पर विशेष ध्यान दे रही है। नई दिल्ली में आयोजित अतुल्य भारत टूरिज्म इनवेस्टर्स समिट के पूर्ण सत्र को संबोधित करते हुए डॉ.शर्मा ने यह बात कही। बता दें कि पर्यटन मंत्रालय द्वारा सीआईआई और भारतीय पर्यटन वित्त निगम लिमिटेड के सहयोग से पहली बार इस तरह का शिखर सम्मेलन आयोजित किया गया है।
डॉ.शर्मा ने कहा कि मंत्रालय ने पर्यटकों के लिए 12 भाषाओं में एक बहुभाषी हेल्पलाइन शुरू की है, जो दुनिया में अपनी तरह की अकेली हेल्पलाइन है। नई विमानन नीति से भी कनेक्टिविटी को काफी बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने विशेष जोर देते हुए कहा कि यह भारत के पर्यटन क्षेत्र में निवेश करने का सही समय है।
सूचना एवं प्रसारण राज्य मंत्री कर्नल राज्यवर्द्धन सिंह राठौर ने कहा कि पर्यटन से एक शानदार एवं अविस्मरणीय अनुभव होता है। उन्होंने सुझाव दिया कि देश द्वारा की जाने वाली तरह-तरह की पेशकश को एक पैकेज के रूप में प्रस्तुत करने की जरूरत है। मंत्रालय ने भारत में शूटिंग को बढ़ावा देने के लिए सर्वाधिक फिल्म-अनुकूल राज्य पुरस्कार भी शुरू किया है।
सीआईआई के अध्यक्ष और फोर्ब्स मार्शल के सह-अध्यक्ष डॉ. नौशाद फोर्ब्स ने कहा कि भारत में पर्यटकों के आगमन में और ज्यादा वृद्धि सुनिश्चित करने के लिए उद्योग जगत और सरकार को एक-दूसरे के साथ मिलकर काम करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि विभिन्न तरह के अभियानों के जरिये पर्यटकों की अवधारणा में बदलाव लाकर यह लक्ष्य पाया जा सकता है।