Buddhadarshan News, Lucknow
प्रयागराज में अर्ध कुंभ मेला को लेकर पुलिस विभाग ने भी पूरी तैयारी कर ली है। उत्तर प्रदेश गृह विभाग ने कुंभ मेला में सुरक्षा व्यवस्था को चुस्त करने के लिए कुंभ मेला क्षेत्र में एक कोतवाली और 39 रिपोर्टिंग पुलिस चौकियों को अधिसूचित कर दिया है। कोतवाली और इन 39 रिपोर्टिंग पुलिस चौकियों में 15 जनवरी से कार्य शुरू हो जाएगा और आठ मार्च को कोतवाली कुंभ मेला और सभी रिपोर्टिंग चौकियां समाप्त हो जाएंगी।
बस, ट्रेन, फ्लाईट से आ सकते हैं कुम्भ नगरी
कुंभ मेला सचिव के मुताबिक कुंभ मेला क्षेत्र में अपराध नियंत्रण, कानून व्यवस्था, यातायात व सुरक्षा व्यवस्था चुस्त बनाए रखने के लिए कोतवाली व रिपोर्टिंग पुलिस चौकियों को अधिसूचित किया गया है। पूरे मेला क्षे में एक कोतवाली और अन्य 3 थानों को रिपोर्टिंग पुलिस चौकियों का दर्जा दिया गया है। 8 मार्च के बाद कोतवाली कुंभ मेला के सभी मुकदमें और जांच कार्य प्रयागराज के संबंधित थानों को स्थानांतरित कर दिए जाएंगे।
प्रयागराज के पर्यटन स्थल
रिपोर्टिंग पुलिस चौकियां:
1.महामना मालवीय पार्क, 2.सरस्वती घाट, 3.महात्मा गांधी मार्ग, 4.परेड, 5.अलोपी बाग, .6.संगम , 7. गंगेश्वर महादेव, 8.नारायणी आश्रम, 9. उत्तरी झूंसी, 10. रामजानकी, 11. महामंडलेश्वर नगर, 12. अन्न क्षेत्र, 13. महिला थाना झूंसी, 14. छतनाग, 15. नागेश्वर महादेव, 16. मुखर्जी सेतु, 17. सच्चाबाबा जल पुलिस अरैल, 18. महिला थाना संगम, 19. जल पुलिस संगम, 20. अक्षय वट, 21. महावीर जी, 22. लाल बहादुर शास्त्री, 23. सेतु, 24. खाक चौकी, 25. नागवासुकी, 26. भारद्वाज, 27. आचार्य नगर, 28. रोडवेज झूंसी, 29. जीटी झूंसी, 30. कल्पवासी, 31. कोतवाली झूंसी, 32. अखाड़ा, 33. गंगा प्रसार क्षेत्र, 34. लोवर संगम जल पुलिस झूंसी, 35. कोतवाली अरैल, 36. महिला थाना अरैल, 37. सोमेश्वर महादेव, 38. संस्कृति ग्राम, 39. वैदिक टेंट सिटी।
कुम्भ व ज्ञान के लिए प्रसिद्ध प्रयागराज में 93 दर्शनीय स्थल
सोशल मीडिया: कुंभ मेला की सुरक्षा को लेकर उत्तर प्रदेश पुलिस सोशल मीडिया ट्विटर पर भी सक्रिय है। किसी तरह की दिक्कत आने पर आप सोशल मीडिया ट्विटर पर भी शिकायत कर सकते हैं। @KumbhMelaPolUP
घर बैठे 2019 कुम्भ मेला का करें दर्शन
पर्यटकों के लिए आवश्यक जानकारी
पुलिस हॉटलाइन
पुलिस नियंत्रण कक्ष प्रयागराज शहर मोबाइल: 09454402863
नगर नियंत्रण कक्ष : 09454417461
पुलिस नियंत्रण कक्ष देहात मोबाइल: 09454417461
महिला थाना मोबाइल: 09454402841
मुख्यालय मोबाइल: 09454402511
फोन : 0532 – 2423660
अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक मोबाइल: 09454405170
फोन : 0532 – 2424630 , 2420710
पुलिस महानिरिक्षक मोबाइल: 09454402583
फोन : 0532 – 2260527, 2260229
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फोन: 0532 – 2440700, 2250600
रेलवे पुलिस मोबाइल : 09454402546
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, शहर मोबाइल: 09454401014
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, अपराध मोबाइल: 09454401908
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात मोबाइल: 09454401201
यातायात पुलिस लाइन (ट्रैफिक लाइन) मोबाइल: 09454402411
फोन : 0532 – 2266218
अन्य हेल्पलाईन फोन नं:
वूमेन पॉवर हेल्पलाईन : 1090
चाईल्ड हेल्पलाईन : 1098
पर्यटक हेल्पलाईन : 18601801364
पर्यटक सूचना केंद्र
क्षेत्रीय पर्यटक कार्यालय:
राही इलारवत टूरिस्ट बंगलो : 0532- 2408873
35, एमजी मार्ग, सिविल लाईंस, प्रयागराज
प्लेटफॉर्म नंबर 1, प्रयागराज जंक्शन, प्रयागराज
डीएम प्रयागराज: 0532 – 2250300, 2440515
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रयागराज: 09454402859
 
			









