दिल्ली के 25 अस्पतालों को किया गया तैयार, हेल्प लाइन नंबर जारी
011-22307145/011-22300012/22300036
Buddhadarshan News, New Delhi
दिल्ली में कोरोना वायरस से निपटने के लिए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने स्टेट टास्क फोर्स का गठन किया है। अरविंद केजरीवाल ने बताया कि दिल्ली के एयरपोर्ट के अधिकारियों को यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग करने के लिए निर्देशित किया गया है। दिल्ली सरकार ने इसके लिए 40 डॉक्टरों की टीम तैनात की है। लगभग 140603 यात्रियों की जांच की गई है। दिल्ली के 25 सरकारी अस्पतालों में अलग बेड तैयार किए गए हैं।
25 अस्पतालों में विशेष व्यवस्था:
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली सरकार ने 25 अस्पतालों को सैंपल कलेक्शन के लिए तैयार किया गया है। इनमें से 19 सरकारी अस्पताल और 6 प्राइवेट अस्पताल हैं। उन्होंने बताया कि मेट्रो, बसों और अस्पतालों को डेली बैक्टीरिया मुक्त किया जाएगा।
लोगों की सहायता के लिए दिल्ली सरकार ने हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। कोई भी दिक्कत होने पर आप यहां फोन कर सकते हैं।
इसका हेल्पलाइन नंबर:
011-22307145/011-22300012/22300036