Buddhadarshan News, Mirjapur
गणतंत्र दिवस Republic Day के अवसर पर पूर्वांचल के मिर्जापुर Mirjapur जनपद के राजगढ़ विकास खण्ड स्थित अतरौली खुर्द में भी तिरंगा फहराया गया। लेकिन इस कार्यक्रम की खासियत कुछ अलग थी। यहां पर लगभग 75 बुजुर्गों ने तिरंगे को सलामी दी। इस कार्यक्रम में राष्ट्रपति से सम्मानित किए गए सेवानिवृत अध्यापक भगवान सिंह और उनकी पत्नी रामसवारी सिंह भी उपस्थित थें। भुकुड़ा निवासी दोनों पति-पत्नी बेहतर शिक्षण के लिए राष्ट्रपति President Award से सम्मानित हो चुके हैं। इस मौके पर चीफ गेस्ट के तौर पर 101 वर्षीय बुर्जग भी उपस्थित थें, जिन्होंने ध्वजारोहण किया।
कार्यक्रम का आयोजन भारत सेवक समाज Bharat Sevak Samaj की ओर से आयोजित किया गया। इस मौके पर जिंदल सीमेंट कंपनी के उपाध्यक्ष पद से सेवानिवृत राजेंद्र प्रसाद पटेल ने बताया कि इस मौके पर हमने बुजुर्गों को कैसे स्वस्थ रहे, बुजुर्गावस्था में होने वाली समस्याएं और उनसे बचाव के उपाय के बारे में जानकारी दी। बता दें कि राजेंद्र प्रसाद जी सेवानवृति के बाद जनपद में साइंस क्लब से जुड़कर बच्चों को बेहतर भविष्य का गुर सिखा रहे हैं। Link: http://www.buddhadarshan.com/senior-citizens-…anga-in-mirjapur/
KeyWords: Bharat Sevak Samaj, Rajendra Prasad Patel, Mirjapur, Bhagawat Singh, Smt Ram Sawari Singh, President Award, Best Teacher Award,