Buddhadarshan News, New Delhi
अक्सर आज की युवा पीढी छोटी-छोटी समस्याओं से टूट जाती है और आत्महत्या जैसे कदम उठा लेती है, जबकि हमारे जवान कडी सर्दी, गर्मी के बावजूद सीमा पर देश की सेवा करते हैं और युद्ध में घायल होने के बाद भी खेलों में बेहतर प्रदर्षन करते हैं। हमें अपने सैनिकों से प्रेरणा लेनी चाहिए। जो जीवन की इस घडी में भी अपना हौसला नहीं खोते हैं। यह कहना है युद्ध में घायल सैनिकों के प्रति लोगों में जागरूकता फैलाने के लिए 17000 किलोमीटर की लंबी यात्रा पर निकली बाइकर मित्सु चावड़ा का। मित्सु अब तक 11500 किलोमीटर की यात्रा कर चुकी हैं। शुक्रवार को मित्सु चावड़ा ने केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल से मुलाकात कीं।
मुलाकात के दौरान केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने मित्सु चावडा की इस पहल से महिलाओं में बदलाव आएगा। लोगों में हमारे सैनिकों के प्रति सम्मान बढेगा।
सूरत से शुरू हुई थी मित्सु चावडा की यात्रा-
मित्सु ने इस अभियान की शुरूआत 26 नवंबर 2017 को सूरत से की। उनका लक्ष्य 27 राज्यों के 102 शहरों की बाइक से यात्रा करना है और इस यात्रा के दौरान स्कूलों, काॅलेजों, चैक-चैराहों पर लोगों से मिलकर सैनिकों के प्रति सम्मान बढाना है।
सूरत से शुरू मित्सु चावडा की यह यात्रा अब तक महाराष्ट्र, तमिलनाडु, कर्नाटक, छत्तीसगढ, झारखण्ड, आंध्र प्रदेश, पश्चिम बंगाल, उडीसा, असम, मेघालय, सिक्किम, बिहार, उत्तर प्रदेश होते हुए दिल्ली तक 11500 किलोमीटर की यात्रा पूरी कर चुकी हैं। उत्तर प्रदेश के प्रमुख शहरों गोरखपुर, लखनऊ और आगरा की यात्रा की। मित्सु अपनी यात्रा को दिल्ली से हरियाणा, राजस्थान के जयपुर, अजमेर, महू होते हुए सूरत में समाप्त करेंगी।