भटनी-वाराणसी पैसेंजर व बलिया शाहगंज पैसेंजर की मऊ रेलवे स्टेशन पर संयोजन समाप्त
अशोक जायसवाल, बलिया
पूर्वांचल के आजमगढ़, बलिया, मऊ की यात्रा करने वाले रेल यात्रियों एवं पर्यटकों के सामने समस्या खड़ी हो गई है। वाराणसी रेल प्रखंड पर भटनी से मेमो सवारी गाड़ी से मऊ पहुंचकर आजमगढ़ की तरफ जाने वाले यात्रियों को रेलवे ने निराश कर दिया है। रेलवे ने दशकों से चली आ रही भटनी-वाराणसी पैसेंजर व बलिया शाहगंज पैसेंजर की मऊ रेलवे स्टेशन पर संयोजन को समाप्त कर दिया है। परिचालन में यात्री हितों की घोर उपेक्षा व अनदेखी की है।
पिछले महीने रेलवे ने यात्रियों की सुविधा को देखते हुए भटनी वाराणसी सिटी के बीच एक अदद मेमो सवारी गाड़ी का संचालन शुरु कर दिया था। जिससे यात्रियों को बड़ी राहत मिलने लगी। यह बात दीगर है कि एक्सप्रेस का किराया लगने से उनकी जेब ढीली हो रही है। इसके बाद बलिया शाहगंज के बीच भी एक सवारी गाड़ी 5 सितंबर से चलाई जा रही है। इसके संचालन में चकरारोड हाल्ट स्टेशन के यात्रियों के हितों को नजरंदाज कर दिया गया है। अब लोगों को मंडल मुख्यालय आजमगढ़ पहुंचना कठिन हो रहा है।
कारण यह है कि लगभग एक दशक पूर्व से दोनों मार्गों पर एक जोड़ी ट्रेन चलाई जा रही थी। जिसमें मऊ रेलवे स्टेशन पर दोनों ट्रेनों का तालमेल बिठाया गया था। भटनी से पीवकोल, सलेमपुर, लाररोड, तुर्तीपार, बेल्थरा रोड, गोविंदपुर दुगौली हाल्ट, किड़िहिरापुर व चकरारोड के यात्री मऊ रेलवे स्टेशन पर उतर कर बलिया शाहगंज सवारी में बैठ जाते थे। इससे उन्हें पलिगढ़, खुरहट, मुहम्मदाबाद, सठियांव, सिधारी, आजमगढ़, रानी की सराय, फरिहां, संजरपुर, सरायमीर, खोरासन रोड व शाहगंज पहुंचना सुगम था।
लेकिन इस समय बलिया से शाहगंज के बीच चलने वाली 05167 के मऊ से छूटने का समय 7-15 बजे कर दिया गया है। जबकि भटनी से वाराणसी सिटी जाने वाली मेमो सवारी गाड़ी 05147 के मऊ में पहुंचने का समय 7-35 कर दिया गया है। इसकी वजह से जनपद के चकरारोड हाल्ट स्टेशन के अलावा बेल्थरा रोड बलिया तहसील क्षेत्र के यात्रियों को आजमगढ़ मंडल मुख्यालय पहुंचना कठिन हो गया है। जनहित में दोनों सवारी गाड़ियों का मऊ में संयोजन बनाने की अति आवश्यकता है ताकि वह यात्रियों की अपेक्षा की पूर्ति हो सके।