PM Modi inaugurated Deoghar International Airport. Now it is easy to go from Kashi to Baba Dham.
Buddhadarshan News, Deoghar
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को देवघर इंटरनेशनल एयरपोर्ट Deoghar International Airport का उद्धाटन किया। इस एयरपोर्ट के शुरू होने से वाराणसी से चंद मिनट में श्रद्धालु देवघर स्थित बाबा धाम Baba Dham पहुंच जाएंगे। इस मौके पर पीएम मोदी PM Narendra Modi ने झारखंडवासियों को 16800 करोड़ रुपए की 25 योजनाओं की सौगात दी।
देवघर एयरपोर्ट के शुरू होने से संथाल परगना के छह जिले देवघर, दुमका, गोड्डा, साहिबगंज, पाकुड़ और जामताड़ा के साथ-साथ धनबाद, गिरिडीह, बोकारो, कोडरमा के लोगों को भी हवाई सेवा का लाभ मिलेगा। इन 10 जिलों के लगभग दो करोड़ की आबादी को देवघर एयरपोर्ट का लाभ मिलेगा। इसके अलावा पड़ोसी राज्य बिहार और बंगाल के भी कई जिलों के लोग इस एयरपोर्ट का लाभ उठाएंगे।
प.बंगाल के इन जिलों को मिलेगा लाभ:
मुर्शिदाबाद, वीरभूम
बिहार के इन जिलों के लोगों को मिलेगा लाभ:
बिहार के भागलपुर, खगड़िया, जमुई, मुंगेर, लखीसराय और बांका।
झारखंड के इन दोनों पड़ोसी राज्यों के लगभग दो करोड़ लोग देवघर एयरपोर्ट का लाभ उठाएंगे। पहले इन्हें पटना एयरपोर्ट आना पड़ता था। इन जिलों की देवघर एयरपोर्ट से दूरी महज दो से तीन घंटे में पूरी हो जाएगी।
बता दें कि झारखंड, बिहार और बंगाल की काफी आबादी रोजगार के लिए दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, गुजरात और महाराष्ट्र जाती है। इसके अलावा शिक्षा के लिए काफी संख्या में इन क्षेत्रों के युवा अन्य राज्यों में जाते हैं। देवघर एयरपोर्ट के शुरू होने से अब उन्हें रेलवे के अलावा हवाई सेवा भी एक बेहतर विकल्प मिल जाएगा।
अब तक यहां के लोगों को नजदीकी एयरपोर्ट रांची, कोलकाता और दुर्गापुर एयरपोर्ट जाना पड़ता था। माना जा रहा है कि इस एयरपोर्ट के शुरू होने से पूरे संथाल पगरना की अर्थव्यवस्था में भी सुधार होगा। यहां पर पर्यटन उद्योग को गति मिल सकती है।
बाबा धाम में स्पिरिचुअल भवन का शुभारंभ:
पीएम मोदी ने यहां पर 25 योजनाओं का शुभारंभ किया। इनमें से 13 योजनाओं का ऑनलाइन उद्धाटन एवं 12 योजनाओं की आधारशिला रखी। उन्होंने बाबा धाम आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए प्रसाद योजना से तैयार स्पिरिचुअल भवन सहित अन्य कार्य का उद्धाटन किया। इनके अलावा हंसडीहा-गोड्डा रेलवे इलेक्ट्रफिकेशन और एम्स में 250 बेड का अस्पताल व एकेडमिक बिल्डिंग का उद्धाटन किया गया।