Ordinary bus services started from Lucknow to Gaya in Bihar
बिहार के मुजफ्फरनगर व जयपुर के लिए भी शुरू हुई साधारण बस सेवा
यूपी80 न्यूज, लखनऊ
उत्तर प्रदेश की राजधानी, लखनऊ स्थित आलमबाग बस टर्मिनल से भगवान बुद्ध की तपोस्थली बिहार के गया के लिए साधारण बस सेवा आज से शुरू हो गई। इसके अलावा बिहार के मुजफ्फरपुर और पिंक सिटी के नाम से प्रसिद्ध राजस्थान की राजधानी जयपुर के लिए भी आज से सीधी बस सेवा शुरू हो गई।
लखनऊ से गया के लिए बस 12:30 बजे, मुजफ्फरपुर के लिए बस दो बजे और जयपुर के लिए बस शाम सात बजे रवाना होगी।
किराया:
लखनऊ से गया का किराया 617 रुपए, मुजफ्फरपुर के लिए 611 रुपए और जयपुर के लिए 708 रुपए निर्धारित किया गया है।
Pls read www.buddhadarshan.com Sarnath- Lord Buddha’s first preaching place