प्रतिमाह 15 किग्रा अनाज, 1000 रुपए छात्रावास अनुदान
Buddhadarshan News, Patna
बिहार की नीतीश कुमार सरकार ने आरक्षित वर्ग के मेधावी छात्रों के लिए एक बड़ी सौगात देने की घोषणा की है। संघ लोक सेवा आयोग की तैयारी करने वाले छात्रों के सामने किसी तरह की आर्थिक तंगी न आने देने के लिए नीतीश कुमार सरकार ने यह अहम् फैसला लिया है। संघ लोक सेवा आयोग की प्रारंभिक परीक्षा (प्रिलिम्स) पास करने वाले अनुसूचित जाति और जनजाति वर्ग के छात्रों को एक लाख रुपए की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। जबकि बिहार लोक सेवा आयोग की प्रारंभिक परीक्षा (प्रिलिम्स) पास करने वाले इस वर्ग के छात्रों को 50 हजार रुपए की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में बिहार मंत्रिमंडल की बैठक में यह महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया।
यह भी पढ़ें: बिटिया के जन्म से लेकर ग्रेजुएशन तक हर कदम पर साथ रहेगी बिहार सरकार
बिहार महादलित विकास मिशन के तहत संचालित सभी योजनाओं का लाभ एससी, एसटी परिवारों को भी मिलेगा। राज्य के कुल 177 सरकारी छात्रावासों में से एससी-एसटी के 111 छात्रावास, पिछड़ी-अति पिछड़ी जाति के 33 व अल्पसंख्यक समुदाय के 33 छात्रावास हैं, इनमें रहने वाले छात्रों को प्रति महीने 15 किलोग्राम अनाज दी जाएगी।
 
			









