Buddhadarshan News, New Delhi
पूर्वांचल के मरीजों को बेहतर इलाज के लिए अब अन्य महानगरों की ओर रूख नहीं करना पड़ेगा। वाराणसी और इलाहाबाद के बाद अब मीरजापुर जनपद में भी कैंसर व हृदय रोग से पीड़ित मरीजों को इलाज की सुविधा मिलेगी। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री श्रीमती अनुप्रिया पटेल के इस पहल से पूर्वांचलवासियों को एक बड़ी सौगात मिली है। पूर्वांचल के मीरजापुर जनपद में जिला अस्पताल में कार्डियाक केयर यूनिट / कैंसर केयर यूनिट खोलने का कार्य जल्द शुरू होगा। मीरजापुर जनपद में कार्डियाक केयर यूनिट / कैंसर केयर यूनिट खोले जाने के लिए केंद्र सरकार द्वारा 1.50 करोड़ रुपए की धनराशि जारी कर दी गई है। यह धनराशि जिला स्वास्थ्य समिति के खाते में जा चुकी है।
केंद्रीय मंत्री श्रीमती पटेल का कहना है कि इस परियोजना के जनपद में शुरू होने से अब हृदय रोग और कैंसर रोग से पीड़ित मरीजों को इलाज के लिए दूर महानगरों में स्थित बड़े अस्पतालों में जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। अब जनपद में ही इन दोनों गंभीर बीमारियों से पीड़ित मरीजों की स्क्रीनिंग की जाएगी और उनका उचित उपचार किया जाएगा।
यह भी पढ़ें: बीएचयू -मिर्जापुर के बीच शुरू हुई टेलीमेडिसिन सेवा, केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने किया शुभारंभ
बता दें कि दो महीने पहले केंद्रीय मंत्री श्रीमती पटेल ने बीएचयू से मीरजापुर जनपद में टेलीमेडिसीन की सुविधा शुरू की। अब मीरजापुर जनपद के मरीजों को जनपद में ही बीएचयू के डॉक्टरों द्वारा टेलीमेडिसीन के जरिए बेहतर चिकित्सा लाभ मिल रहा है।
ये भी पढ़ें: यूपी को केंद्र का तोहफा, मिर्जापुर सहित आठ स्थानों पर खुलेंगे मेडिकल कॉलेज
इसी तरह केंद्रीय मंत्री श्रीमती पटेल की पहल से पूर्वांचल के इस जनपद में मेडिकल कॉलेज भी शुरू होने जा रहा है। इस कॉलेज के शुरू होने से पूर्वांचल में गोरखपुर, वाराणसी, इलाहाबाद के अलावा अब मीरजापुर में भी एक मेडिकल कॉलेज खुल जाएगा। ऐसे में यहां के होनहारों को डॉक्टर बनने के लिए दूर शहरों में जाने को मजबूर नहीं होना पड़ेगा।
KeyWords: medical tourism, Mirjapur, cancer, heart patient, cancer care unit, Varanasi, Allahabad, Gorakhpur, BHU, Telemedicine services, Medical College