Leaders of ASEAN wiil be chief guest on republic day
Buddhadarshan News. New Delhi
कल से राजधानी में दो दिवसीय आसियान-इंडिया समिट (ASEAN – INDIA SUMMIT) होने जा रहा है।
इसमें 10 देशों के राष्ट्र प्रमुख हिस्सा लेंगे।
ये सभी राष्ट्राध्यक्ष रिपब्लिक डे पर हमारे चीफ गेस्ट होंगे।
समिट में भाग लेने आईं म्यामार की स्टेट काउंसिलर (State councilor) आंग सान सू की का भारत की केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार
कल्याण राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल ने बुधवार को एयरपोर्ट पर स्वागत किया।
यह समिट धौला कुंआ के पास होटल ताज पैलेस में होगी।
इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी PM NARENDRA MODI भी शिरकत करेंगे।
ट्रैफिक पुलिस ने इस बाबत एडवाइजरी जारी की है।
Leaders of 10 countries attending the summit will also be a part of the Republic Day celebrations at India Gate on 26th January.
8 अगस्त 1967 में हुई थी स्थापना-
दक्षिण पूर्व एशियाई देशों (आसियान) के पांच देश इंडोनेशिया, मलेशिया, सिंगापुर, फिलीपींस और थाइलैंड ने मिलकर 8 अगस्त 1967 में इसकी स्थापना की थी। बाद में इसमें पांच अन्य देश ब्रुनेई, म्यामार, कंबोडिया, लाओस, विएतनाम भी शामिल हो गए। अब तक आसियान की 31 बैठक हो चुकी है।
आसियान का मुख्य उद्देश्य दक्षिण पूर्व एशिया में अर्थव्यवस्था, राजनीति, सुरक्षा, संस्कृति और क्षेत्रीय सहयोग को बढ़ाना है।
भारत भी इन देशों से मधुर संबंध बनाने के लिए लगातार बेहतर प्रयास कर रहा है।
Pls read www.buddhadarshan.com How to reach Lumbini, Birth place of Lord Buddha