Take one hour flight tour for just Rs 2500
Buddhadarshan News, New Delhi
अब आप देश के किसी भी हिस्से में मात्र 2500 रुपए में एक घंटे तक हवाई जहाज की सैर का लुत्फ उठा सकते हैं।
बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आयोजित कैबिनेट की बैठक में नई एविएशन पॉलिसी को मंजूरी दे दी गई।
नई पॉलिसी के तहत पैसेंजर्स से एक घंटे तक के सफर के लिए 2500 रुपए से ज्यादा का किराया नहीं लिया जा सकेगा।
इंडिया में अभी 18 ऐसे रेगुलर रूट्स हैं, जहां फ्लाइंग टाइम 1 घंटे से कम का है।
अर्थात 36 शहरों के बीच इसका लाभ मिलेगा।
हालांकि, पॉलिसी में दी गई राज्यों से जुड़ी 2 शर्तों के चलते सस्ते एयर ट्रैवल का ये फायदा मिलना इतना आसान नहीं लग रहा है।
माना जा रहा है राज्य इन शर्तों को आसानी से नहीं मानेंगे।
फ्लाइट कैंसिल होने पर मिलेंगे 10 हजार रुपए-
उड़ान के 1 घंटे के अंदर फ्लाइट कैंसिल होने पर एयरलाइंस कंपनी यात्रियों को 5000 या एक तरफ की उड़ान का बेसिक
फेयर+फ्यूल चार्ज (दोनों में से जो कम हो) बतौर मुआवजा देगी।
उड़ान के 1 से 2 घंटे के अंदर कैंसिल होने पर 7500 रुपए और इससे पहले कैंसिल होने पर यात्रियों को 10 हजार रुपए तक मुआवजा मिलेगा।
बैगेज चार्ज में भी मिलेगी छूट-
अब 300 रुपए की जगह 100 रुपए प्रतिकिलो बैगेज चार्ज लिया जाएगा।
15 किलो बैगेज की फ्री लिमिट के बाद के अगले 5 किलोग्राम पर अब 100 रुपए/किलो चार्ज लगेगा।
अभी तक ये चार्ज 300 रुपए/किलो था।
20 किलो के बाद एयरलाइंस कंपनियां बैगेज चार्ज अपने हिसाब से तय कर सकेंगी।
Pls read www.buddhadarshan.com Sarnath- Lord Buddha’s first preaching place