मात्र 3000 रुपए में करें गोरखपुर से दिल्ली की हवाई यात्रा
Buddhadarshan News, Gorakhpur
देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में दो इंटरनेशनल एयरपोर्ट विकसित किए जाएंगे। ये इंटरनेशनल एयरपोर्ट International Airport भगवान बुद्ध की महापरिनिर्वाण Mahaparinirvan Sthal स्थली कुशीनगर Kushinagar और दिल्ली से सटे गौतम बुद्ध नगर में जेवर Jewar के पास निर्मित किए जाएंगे। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ CM Yogi Adityanath ने सोमवार को गोरखपुर में दिल्ली – गोरखपुर – दिल्ली की इण्डिगो Indigo की नई फ्लाइट Flight का शुभारम्भ के दौरान यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि रीजनल कनेक्टिविटी स्कीम RCS के अंतर्गत उत्तर प्रदेश UP के 12 एयरपोर्ट विकसित किए जा रहे हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली – गोरखपुर – दिल्ली रूट पर इण्डिगो की नई फ्लाइट सेवा को बेहतर हवाई कनेक्टिविटी के लिए शुरू की गई है। गोरखपुर से नई दिल्ली तक का सफर मात्र 3000 रुपए में तय किया जा सकता है। पहले गोरखपुर से केवल एक उड़ान थी, लेकिन आज तीन कंपनियों इण्डिगो Indigo, एयर इण्डिया Air India एवं स्पाइस जेट Spice Jet की उड़ानें संचालित हो रही हैं।
ऑनलाइन रेल टिकट की बुकिंग पर नहीं देना पड़ेगा ट्रांजेक्शन चार्ज
मुख्यमंत्री ने कहा कि गोरखपुर से दिल्ली 14 हजार यात्री प्रतिमाह सफर कर रहे हैं। अर्थात रोजाना लगभग 500 लोग हवाई यात्रा कर रहे हैं। शीघ्र ही, गोरखपुर से कोलकाता, मुम्बई, बंगलुरू, काठमाण्डू की हवाई सेवाएं भी उपलब्ध होंगी। उन्होंने कहा कि गोरखपुर को देश के सभी महानगरों से जोड़ने की दिशा में कार्य किया जा रहा है।
दुनिया की प्राचीन नगरी है वाराणसी
इस मौके पर केंद्रीय नागर विमानन मंत्री सुरेश प्रभु ने कहा कि आने वाले समय में रोडवेज , रेलवे स्टेशन से अधिक यात्रियों की भीड़ हवाई अड्डों पर होगी। गोरखपुर को हवाई सेवा से देश के सभी महानगरों से जोड़ा जाएगा। हवाई जहाज का किराया 4 रुपए प्रति किलोमीटर पड़ता है, जबकि ऑटो 5 रुपए प्रति किमी चार्ज करता है। फोटो साभार:सीएम के टि्वटर पेज से