How to reach Ramgram
Buddhadarshan News, Ramgram
नेपाल की तराई में स्थित रामग्राम Ramgram कोलिय क्षत्रियों का प्रमुख नगर था।
यह भारत Bharat के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश के महाराजगंज जनपद में स्थित है।
कोलियों ने भगवान बुद्ध Buddha के पवित्र अवशेष के आठवें हिस्से को यहां पर रखा था(
इसके ऊपर रामग्राम में स्तूप Stupa का निर्माण कराया था।
इसका उल्लेख प्रसिद्ध चीनी यात्री फाह्यान और ह्वेनसांग ने अपने यात्रा वृतांत में किया है।
रामग्राम महाराजगंज जिला मुख्यालय से 16 किमी की दूरी पर सुंदरपुर ग्राम सभा के पास पकड़ी रेंज जंगल में स्थित है। फिलहाल यह एक टीले में तब्दील हो चुका है। टीले के चारों ओर छोटे-छोटे करीब पांच पोखरे की तरह जल सरोवर है। टीले के समीप एक छोटे आकार का भी टीला है, जिसकी खुदाई में तथागत बुद्ध की प्रतिमा प्राप्त हुई। इस प्रतिमा को महराजगंज स्थित जवाहरलाल नेहरू पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री कालेज में रखा गया है।
आप रामग्राम Ramgram जाने के लिए फ्लाइट, ट्रेन, बस अथवा टैक्सी के जरिए आसानी से पहुंच सकते हैं।
फ्लाइट से कैसे पहुंचे रामग्राम:
फ्लाइट से सबसे पहले आपको गोरखुपर अथवा कुशीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट आना होगा। यहां से बस अथवा टैक्सी के जरिए आपको रामग्राम जाना पड़ेगा।
ट्रेन से कैसे पहुंचे रामग्राम:
महाराजगंज निवासी हाईकोर्ट के एडवोकेट नंदकिशोर पटेल Nand Kishor Patel कहते हैं,
“देश के किसी भी हिस्से से ट्रेन के जरिए आप गोरखपुर Gorakhpur आ सकते हैं। यहां से आप बस अथवा टैक्सी के जरिए महाराजगंज जिला मुख्यालय पहुंच सकते हैं। जिला मुख्यालय से निजी अथवा प्राइवेट टैक्सी के जरिए रामग्राम पहुंच सकते हैं। हालांकि कुछ ट्रेनें नौतनवा तक आती हैं। लेकिन यहां तक ट्रेनों का आवागमन बहुत कम है।“
बस से कैसे पहुंचे रामग्राम:
उत्तर प्रदेश अथवा बिहार के प्रमुख शहरों से सीधे महाराजगंज जिला मुख्यालय तक आप बस के जरिए आ सकते हैं। यहां से निजी अथवा प्राइवेट टैक्सी के जरिए रामग्राम पहुंच सकते हैं।