How to reach ‘Muktipath’, Barhalganj by bus, taxi, train or flight
Buddhadarshan News, Barhalganj
सारनाथ से गोरखपुर Gorakhpur मार्ग पर सरयू नदी के किनारे बड़हलगंज Barhalganj कस्बा स्थित है।
यहां नदी किनारे निर्मित ‘मुक्तिपथ Muktipath’ पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र है।
सारनाथ Sarnath से मऊ अथवा आजमगढ़ होते हुए गोरखपुर जाते समय पर्यटक यहां से होते हुए गुजरते हैं।
यह कस्बा बुद्धा सर्किट पर स्थित है।
नदी के ऊपर निर्मित ब्रिज से ‘मुक्तिपथ Muktipath’ की सौंदर्यता मन मोह लेती है।
यदि आप वाराणसी से कुशीनगर Kushinagar स्थित भगवान बुद्ध के महापरिनिर्वाण Mahaparinirvan Sthal स्थल अथवा गोरखपुर स्थित गोरखनाथ मंदिर Gorakhnath Mandir का दर्शन करने जा रहे हैं तो बड़हलगंज स्थित ‘मुक्तिपथ’ का दर्शन अवश्य कीजिए।
कुछ देर यहां समय बिताइए। मन को सुकून मिलेगा।
कैसे पहुंचे बड़हलगंज स्थित मुक्ति पथ:
सगड़ी से सपा विधायक एवं बड़हलगंज स्थित रामरती अस्पताल के चेयरमैन एवं प्रसिद्ध सर्जन डॉ.एचएन पटेल कहते हैं,
“गोरखपुर मुख्यालय से 60 किमी दूर बड़हलगंज कस्बा स्थित है।
आप यहां बस, ट्रेन, टैक्सी अथवा फ्लाइट से आसानी से पहुंच सकते हैं।
गोरखपुर से बड़हलगंज आकर आप आसानी से शाम तक गोरखपुर फिर से वापसी कर सकते हैं।”
Pls read it: How to reach Sarnath by train
बस अथवा टैक्सी से कैसे पहुंचे बड़हलगंज:
गोरखपुर, वाराणसी, मऊ, आजमगढ़ से आसानी से बस अथवा टैक्सी के जरिए आप यहां पहुंच सकते हैं।
ट्रेन से कैसे पहुंचे बड़हलगंज:
देश के किसी भी हिस्से से आपको ट्रेन के जरिए गोरखपुर, मऊ, आजमगढ़ अथवा बेल्थरा रोड रेलवे स्टेशन आना होगा।
यहां से बस अथवा टैक्सी के जरिए बड़हलगंज पहुंच सकते हैं।
फ्लाइट से कैसे पहुंचे बड़हलगंज:
देश के किसी भी हिस्से से आपको वाराणसी अथवा गोरखपुर स्थित एयरपोर्ट आना होगा।
यहां से बस अथवा टैक्सी के जरिए आपको बड़हलगंज आसानी से पहुंच सकते हैं।
(नोट: यात्रा से संबंधित किसी भी तरह की जानकारी के लिए आप संपर्क करें, बुद्धादर्शन की टीम आपकी सहायता के लिए सदैव उपलब्ध है।)
pls read it: How to reach Gorakhdham Mandir by bus, train, taxi or flight
Pls read it: How to reach Mahaparinirvan Sthal,Kushinagar by bus, train, taxi or flight