How to reach Chauri – Chaura
Buddhadarshan News, 11 July
पूर्वी उत्तर प्रदेश में गोरखपुर महानगर से 26 km की दूरी पर चौरी- चौरा कस्बा स्थित है।
अंग्रेजों के खिलाफ महात्मा गांधी ने असहयोग आंदोलन शुरू किया था। इस दौरान 5 फरवरी 1922 में चौरी-चौरा थाने में किसानों ने आग लगा दी।
इस घटना में 22 पुलिसवाले जिंदा जल कर मर गए थे।
इस घटना के बाद महात्मा गांधी ने असहयोग आंदोलन वापस ले लिया।
भारतीय इतिहास में इस घटना का महत्वपूर्ण स्थान है।
शहीदों की याद में यहां पर शहीद स्मारक का निर्माण हुआ है।
Pls read it: वृंदावन कैसे पहुंचे, बस, ट्रेन, टैक्सी अथवा फ्लाइट
वाराणसी- गोरखपुर रेल मार्ग पर चौरी- चौरा रेलवे स्टेशन स्थित है।
स्टेशन के सामने शहीद स्मारक स्थित है। फिलहाल इस स्मारक का सौंदर्यीकरण किया जा रहा है।
ट्रेन से कैसे पहुंचे चौरी- चौरा :
आप यहां गोरखपुर अथवा वाराणसी से ट्रेन के जरिए पहुंच सकते हैं।
वाराणसी से इसकी दूरी 198 km है।
दिल्ली से नार्थ- ईस्ट की ओर जाने वाली अधिकांश ट्रेन इस रूट से होकर जाती हैं।
बस से कैसे पहुंचे चौरी- चौरा :
गोरखपुर महानगर से देवरिया अथवा वाराणसी जाने वाली बसें यहां से गुजरती हैं।
टैक्सी से कैसे पहुंचे चौरी- चौरा :
वाराणसी अथवा गोरखपुर से आप किसी भी निजी टैक्सी के जरिए यहां पहुंच सकते हैं।
फ्लाइट से कैसे पहुंचे चौरी- चौरा :
फ्लाइट से आपको गोरखपुर अथवा वाराणसी आना होगा।
यहां से ट्रेन अथवा बस या टैक्सी के जरिए चौरी –चौरा आना होगा।