Buddhadarshan, Ayodhya
अयोध्या Ayodhya में भव्य श्रीराम मंदिर Sri Ram Mandir का 22 जनवरी 2024 को उद्धाटन हुुआ।
इसके बाद अयोध्या Ayodhya आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में कई गुना वृद्धि हो गई है।
दीपोत्सव के बाद रोजाना लगभग एक लाख श्रद्धालु अयोध्या आ रहे हैं।
भारत के विभिन्न हिस्सों के अलावा विदेशों से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु अयोध्या आ रहे हैं।
अयोध्या में महर्षि वाल्मीकि इंटरनेशनल एयरपोर्ट के शुरू होने से आप देश के किसी भी हिस्से से डायरेक्ट अयोध्या पहुंच सकते हैं। हालांकि अभी यहां पर फ्लाइट सर्विस कम हैं।
इसके अलावा अयोध्या से लगभग 140 किमी की दूरी पर लखनऊ स्थित चौ.चरण सिंह इंटरनेशनल एयरपोर्ट है।
इस एयरपोर्ट से फ्लाइट सर्विस ज्यादा हैं। आप देश के किसी भी हिस्से से डायरेक्ट फ्लाइट सर्विस के जरिए आप यहां आ सकते हैं।
लखनऊ से सड़क मार्ग अथवा ट्रेन के जरिए आसानी से अयोध्या पहुंच सकते हैं।
इसके अलावा अयोध्या से लगभग 135 किमी की दूरी पर गोरखपुर एयरपोर्ट स्थित है।
यह एयरपोर्ट देश के महत्वपूर्ण एयरपोर्ट से वेल कनेक्ट है।
अयोध्या से लगभग 220 किमी की दूरी पर प्रसिद्ध वाराणसी सिटी स्थित है।
वाराणसी में लाल बहादुर शास्त्री इंटरनेशनल एयरपोर्ट है।
यहां देश के अन्य हिस्सों के अलावा पड़ोसी देशों से भी सीधी फ्लाइट सर्विस है।
अयोध्या उत्तर प्रदेश के प्रमुख शहरों लखनऊ, गोरखपुर और वाराणसी से ट्रेन एवं सड़क मार्ग से वेल कनेक्ट है।