How to reach Atala Masjid, Jaunpur
Buddhadarshan News, Jaunpur
वाराणसी से लगभग 68 किमी उत्तर में जौनपुर शहर स्थित है।
इस शहर को भारत के सुल्तान फिरोजशाह तुगलक ने अपने भाई जूना खां (सुल्तान मोहम्मद तुगलक) की याद में बसाया।
यहां अटाला मस्जिद, लाल दरवाजा मस्जिद और जामा मस्जिद के अलावा किला दर्शनीय हैं।
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से जौनपुर की दूरी 257 किमी है।
जौनपुर से अयोध्या 138 किमी है।
यह शहर लखनऊ से अयोध्या-वाराणसी रूट पर स्थित है।
अटाला मस्जिद जौनपुर रेलवे स्टेशन से लगभग 2 किमी की दूरी पर स्थित है।
चूंकि यह शहर वाराणसी से मात्र 68 किमी की दूरी पर स्थित है।
वाराणसी स्थित लाल बहादुर शास्त्री इंटरनेशनल एयरपोर्ट उतरकर वहां से बस, ट्रेन अथवा टैक्सी के जरिए आसानी से जौनपुर पहुंच सकते हैं।
लखनऊ-अयोध्या-वाराणसी रूट पर जौनपुर शहर स्थित है।
लखनऊ से अयोध्या होते हुए वाराणसी जाने वाली अधिकांश सभी ट्रेन जौनपुर होते हुए जाती हैं।
उत्तर प्रदेश के लगभग हर शहर से उत्तर प्रदेश स्टेट रोड ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन की बसें जौनपुर जाती हैं।
उत्तर प्रदेश की जनरथ बसें (एयरकंडिशन) भी जौनपुर के लिए जाती हैं।
पूर्वी उत्तर प्रदेश के किसी भी शहर लखनऊ, कानपुर, अयोध्या, वाराणसी, प्रयागराज, गोरखपुर जैसे महानगरों से जौनपुर के लिए टैक्सी सर्विस मिल जाएगी।