Buddhadarshan News, Lucknow
इंडिगो एयरलाइंस ने लखनऊ Lucknow से वाराणसी Varanasi के बीच गुरुवार से सीधी विमान सेवा Direct flight services की शुरुआत की।
विमान सेवा प्रारंभ किए जाने के बाद अब लखनऊ से वाराणसी के बीच की दूरी
महज 55 मिनट में तय की जाएगी।
अब लखनऊ से वाराणसी के बीच आवागमन में काफी सहूलियत होगी।
इस रूट पर काफी समय से विमान सेवा प्रारंभ किए जाने की मांग की जा रही थी। इस सेवा का उद्घाटन गुरुवार को सीएम योगी ने लखनऊ से वाराणसी की सीधी फ्लाइट को हरी झंडी दिखा कर किया। उन्होंने कहा कि आज के समय में हवाई सेवा जरूरी है। पहले घरेलू एयरपोर्ट पर काम नहीं किया गया। लखनऊ से काशी की सीधी उड़ान से श्रद्धालुओं को लाभ होगा। यूपी में पिछले 6 साल में एयर कनेक्टिविटी का विस्तार हुआ है। यूपी में आध्यात्मिक और भौतिक विकास हुआ है। यूपी के कई शहरों में हवाई सेवा शुरू की गई है। यूपी को एयरपोर्ट का हब बना रहे हैं। तीन महीने में अयोध्या एयरपोर्ट तैयार हो जाएगा।
सीएम योगी ने पहली महिला यात्री को टिकट दिया।
यह विमान सप्ताह में केवल 3 दिन संचालित होगी।
यात्रियों की संख्या और मांग बढ़ी तो उड़ान का दिन बढ़ाया जा सकता है।
इस दिन होगी मिलेगी फ्लाइट सर्विस:
इंडिगो एयरलाइंस के शेड्यूल के मुताबिक वाराणसी और लखनऊ के बीच सप्ताह में तीन दिन मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को संचालित होगा।
लखनऊ एयरपोर्ट से इंडिगो एयरलाइंस का विमान 6ई 7319 विमान दोपहर 2:20 बजे उड़ान भरेगा, जो 3:30 बजे वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंच जाएगा।
वाराणसी से लखनऊ के बीच इंडिगो एयरलाइंस का विमान 6ई 7321 संचालित होगा।
यह विमान सायं 4:05 बजे वाराणसी एयरपोर्ट से लखनऊ के लिए उड़ान भरेगा और 5 बजे लखनऊ एयरपोर्ट पर उतरेगा।
वाराणसी से लखनऊ के बीच यात्रा महज 55 मिनट में हो जाएगी।
इतना है किराया:
वाराणसी से लखनऊ का किराया 4000 से अधिक रखा गया है।
लखनऊ से वाराणसी आने का किराया 5000 से अधिक है।
अधिकारियों द्वारा यह भी बताया गया कि फ्लेक्सी फेयर होने के चलते किराए में उतार-चढ़ाव होता है।
यदि हवाई यात्रा करना चाहते हैं तो तत्काल का किराया ऑनलाइन सर्च कर सकते हैं।
Pls read www.buddhadarshan.com How to reach Shravan Dham श्रवण धाम कैसे पहुंचे